google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

IND vs AUS: शुभमन गिल नहीं है सुधरने को तैयार, कोच द्रविड़ की कडी मेहनत को कर रहे है बर्बाद, चौंकाने वाला VIDEO हुआ वायरल


क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या का टोल जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर समेट दिया.

जिसमें शमी ने किलर बॉलिंग कर कंगारू बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं, इस मैच के 30वें ओवर में शमी के पास बैक टू बैक दो विकेट लेने का मौका था, लेकिन शुभमन गिल ने एक खराब कैच लेकर उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया.

शमी के ओवर में शुभमन गिल ने आसान कैच छोड़ा

IND vs AUS: शुभमन गिल नहीं है सुधरने को तैयार, कोच द्रविड़ की कडी मेहनत को कर रहे है बर्बाद, चौंकाने वाला VIDEO हुआ वायरल

क्रिकेट के मैदान पर कहा जाता है कि अगर आप मैच जीत जाते हैं तो आप मैच जीत जाते हैं। अगर आप अहम समय पर कैच छोड़ देते हैं तो आपको हार के रूप में भुगतना पड़ सकता है। लेकिन फिलहाल टीम इंडिया की हालत ऐसी नहीं दिख रही है. क्योंकि पहला मैच जीतने के लिए 189 रनों की जरूरत है. जिसका पीछा टीम इंडिया आसानी से कर लेगी।

लेकिन शुभमन गिल ने इस मैच के दौरान स्लिप में काफी खराब फील्डिंग दिखाई. दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30वें ओवर के दौरान तीसरी गेंद पर शमी ने ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर अगली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को आउट करने का पूरा मौका था. लेकिन स्लिप में फील्डर के तौर पर तैनात गिल ने एक गलती कर दी.

IND vs AUS: शुभमन गिल नहीं है सुधरने को तैयार, कोच द्रविड़ की कडी मेहनत को कर रहे है बर्बाद, चौंकाने वाला VIDEO हुआ वायरल

शमी की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ी लंबी थी, जिसे बल्लेबाज ने छेड़ा और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। लेकिन शुभम ने डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके दोनों हाथों से फिसल गई, नहीं तो यह आसान कैच होता। कैच छोड़ने के बाद शमी काफी गुस्से में भी दिखे।

इसके बसकी कुछ नहीं pic.twitter.com/RoLr4pXxhb

– जावेद अंसारी (@ javedan00643948) 17 मार्च, 2023

मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने गिल को कैच पकड़ने की ट्रेनिंग दी।
राहुल द्रविड़ VIDEO: ईशान-केएल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा विकेटकीपिंग, द्रविड़ ने रात भर की कड़ी ट्रेनिंग

इस मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों को जमकर ट्रेनिंग दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शुभमन ने गिल का खास ख्याल रखा और उन्हें पकड़ने की खास ट्रेनिंग दी। लेकिन मैच के दौरान गिल की फील्डिंग पर कोई असर नहीं पड़ा.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि द्रविड़ ने गिल को कैच पकड़ने की प्रैक्टिस कराई.



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply