क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारतीय क्रिकेट टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले तीन साल से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराने के बाद टीम इंडिया इस साल भी खिताब जीतने की राह पर है. वहीं, सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के विकेटकीपर को लेकर फैन्स को एक बड़ा हिंट दिया है। आइए जानें पहले मैच में टीम का विकेटकीपर कौन हो सकता है?
रोहित शर्मा ने भारत के विकेटकीपर के बारे में संकेत दिए
केएस भरत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा इशान किशन को भी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसके बाद से हर किसी के दिल में ये सवाल है कि आखिर इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी? इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का संकेत दिया है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस सेशन के दौरान की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें रोहित (Rohit Sharma) अभ्यास सत्र में केएस भरत के साथ अपना अनुभव साझा करते हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि केएस पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू का मौका
बता दें कि केएस भरत को इससे पहले भी कई बार भारतीय कप्तानों ने नजरअंदाज किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इशान किशन और भरत को मौका दिया गया, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने केएस को नजरअंदाज कर इशान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। इसीलिए भरत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी बेंच पर बैठे नजर आने की संभावना है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के दमदार प्रदर्शन ने केएस को डेब्यू का मौका मिलने से रोक दिया.
घरेलू क्रिकेट को हिला कर रख दिया है