भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (india vs australia) के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से (IND vs AUS 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (IND vs AUS LIVE Score) में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में तरफ भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस (Pat Cummins) संभाल रहे हैं। दूसरे मुकाबले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे हैं।
LIVE UPDATE
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर – 108-4 (31.2 Over)
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट: ऑस्ट्रेलिया को चौथा विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा, उन्होंने अपनी टीम के लिए 12 रन बनाए और मो शमी की गेंदबाज पर आउट हो गए।
लंच ब्रेक तक का हाल: अगर ऑस्ट्रेलिया टीम के लंच ब्रेक तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने इस दौरान अपने तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवाए। वहीं लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 94/3 रहा।
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट: ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला पहले टेस्ट की पहली पारी में नहीं चला वह बिना खाता खोले ही रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट: मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मारनस लाबुषाणया के रूप में लगा, इस दौरान मारनस 18 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा, इस दौरान वार्नर 15 रन बनकर मो शमी की गेंद पर आउट हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन