Ajab GazabIndia

Indian Railway: देशवासियों के लिए खुशखबरी….! अब बिना रिजर्वेशन के स्लीपर में कर सकते हैं सफर, जानिए नया नियम

Indian Railway: देशवासियों के लिए खुशखबरी….! अब बिना रिजर्वेशन के स्लीपर में कर सकते हैं सफर, जानिए नया नियम

Indian Railway: हममें से लगभग हर वयक्ति भारतीय रेल का सफर करता है, लेकिन आबादी ज्यादा और ट्रेन कम होने की वजह से समय पर सीट नहीं मिल पाती है। इसके लिए आपको 2,3 महीना पहले रिज़र्वेश कराना होता है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि बिना टिकट स्लीपर क्लास SL में यात्रा कैसे करें।

Indian Railway: देशवासियों के लिए खुशखबरी….! अब बिना रिजर्वेशन के स्लीपर में कर सकते हैं सफर, जानिए नया नियम

इस लेख में हम आपको बताएंगे की बस आप रेलवे की कुछ शर्त पूरी करने के बाद रिज़र्वेशन में यात्रा कर सकते हैं। गौरतलब है कि समय से रिज़र्वेशन नहीं करने पर हमारे पास तत्काल टिकट की ही विकल्प बचता है, लेकिन अगर आप तत्काल से भी चूक जाते हैं तो आप इन नियमों का ध्यान रख रिज़र्वेशन क्लास में यात्रा कर सकते हैं।

करना पड़ेगा ये काम

रेलवे के नियम के मुताबिक आगर आप अपने गंत्वय स्टेशन तक की दूरी तय करना चाहते हैं और आपके पास कोई भी रेलवे का रिज़र्वेशन नहीं है तो बस आपको एक छोटा काम करना होगा। दरअसल आपको स्टेशन से एक प्लेटफॉर्म टिकट खरीदनी होगी। और स्लीपर क्लास में चढ़ जाना होगा।

इसके बाद आपको ट्रेन में मौजूद TTE से संपर्क करना होगा। इसके बाद अगर ट्रेन में सीट खाली भी नहीं है तो आप ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। आपकी यात्रा में कोई भी अधिकारी परेशान नहीं करेगा, यदि ट्रेन में सीट खाली है तो अधिकारी आपको सीट भी मोहय्या कराएगा।

जब आप ट्रेन में मौजूद TTE से मिलेंगे तो इस दौरान आपको पेनेल्टी के तौर पर 250 रुपये की पर्ची लेनी होगी, जो इस बात का प्रमाण रहेगी की आपने TTE को अपनी पेनेल्टी दे दी है। पेनेल्टी के बाद आपको अपने गंत्वय स्टेशन का किराया भा देना होगा, इस प्रकिया के बाद आपकी यात्रा में कोई भी दखलअंदाज़ी नहीं देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप प्लेटफॉर्म टिकट केवल स्टेशन के लिए नहीं, बल्कि ट्रेन से यात्रा करने के लिए भी वैध होता है। ये इस बात का सबूत होता है कि आप किस स्टेशन से अपना सफर शुरू कर रहे हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply