इंडोनेशिया के मगरमच्छ तो बड़े शातिर निकले, इंसानों को दबोचने के लिए अपना रहे ये तरीका, वायरल VIde ने उड़ाए होश

इंडोनेशिया के मगरमच्छ तो बड़े शातिर निकले, इंसानों को दबोचने के लिए अपना रहे ये तरीका, वायरल VIde ने उड़ाए होश

खूंखार मगरमच्छ (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

मगरमच्छ पानी में रहने वाला वो खूंखार जानवर है, जिसके चंगुल में अगर कोई फंस गया तो समझ लीजिए कि यह क्रूर शिकारी उसे यमराज के दर्शन कराकर ही दम लेगा. यही वजह है कि ‘जंगल का राजा’ शेर भी इससे दूरी बनाकर ही चलने में खुद की भलाई समझता है. मगरमच्छ अपनी बुद्धिमत्ता और शिकार रणनीतियों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब इस खतरनाक जानवर को लेकर एक ऐसा दावा किया गया है, जिसके बारे में जानकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे इंडोनेशिया का बताया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यहां के मगरमच्छ इंसानों को लुभाकर उन्हें दबोचने का नया तरीका अपना रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि इंडोनेशिया के खारे पानी के मगरमच्छों ने इंसानों को नदी में लुभाने के लिए डूबने का नाटक करना सीख लिया है. वायरल हो रहे वीडियो में मगरमच्छ के पंजे डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह देखकर ऐसा लगेगा मानो कोई इंसान डूब रहा हो और उसे मदद की दरकार है. कहा जा रहा है कि मगरमच्छ इंसानों का शिकार करने के लिए अब इस टेक्नीक से उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो, इंसानों को लुभाने मगरमच्छों ने बनाया ये प्लान

मगरमच्छों के शातिर शिकार स्ट्रैटेजी से जुड़े इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. हालांकि, लोगों की राय बंटी हुई है. जहां कई यूजर्स वीडियो देखकर सदमे में हैं, तो वहीं कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि ये कैसे समझा जाए कि ऐसा करने के पीछे उनका असल मोटिव क्या था. ये भी देखें: धरती का सबसे खतरनाक पक्षी, एक ही वार में करा देगा यमराज के दर्शन

एक यूजर ने कमेंट किया, मगरमच्छों का आइडिया तो जोरदार है, पर यह कैसे मान लें कि वे इंसानों को लुभाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. दूसरे यूजर का कहना है, चलो मान लेते हैं कि वे ऐसा कर रहे हैं, फिर कोई प्रूफ दिखाओ. तीसरे यूजर ने हैरान होकर कमेंट किया, क्या ये सच है? एक अन्य यूजर ने लिखा, इंडोनेशिया के मगरमच्छ तो बड़े शातिर निकले. एक और यूजर ने कहा, हे भगवान! दूर से तो इंसानी हाथ ही लग रहे हैं. पक्का कोई इन्हें बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *