Innova के कारोबार पर ताला लगा देगी Toyota की ये Mini Fortuner, तगड़ी मजबूती के साथ फीचर्स ऐसे की हो जाएंगे हैरान

Toyota ने अबतक भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। इसके साथ ही कंपनी लोगों की उम्मीदों पर खड़े रहने के लिए अपनी बेहतरीन गाड़ियों को समय-समय पर लॉन्च करती रहती है।

ऐसी ही एक दमदार SUV को कंपनी ने भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Toyota Urban Cruiser Hyryder। इस कार का लुक हो या फीचर्स…सब का सब बाकी गाड़ियों से अलग और दमदार होगा। साथ ही मजबूती के मामले में इसे छोटे Fortuner का दर्ज भी दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Innova के कारोबार पर ताला लगा देगी Toyota की ये Mini Fortuner, तगड़ी मजबूती के साथ फीचर्स ऐसे की हो जाएंगे हैरान

मिलेंगे बेहद अनोखे फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder में ग्राहकों की सुविधा के लिए संभावित तौर पर एक 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और कई सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैंं, जो ग्राहकों को सेफ्टी और सुविधा प्रदान करेंगे।

इंजन भी होगा काफी पावरफुल

रिपोर्ट्स की मानें तो Toyota Urban Cruiser Hyryder में दो इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। इसमें पहले नंबर पर 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 103 हॉर्सपावर की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं दूसरे इंजन ऑप्शन में 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 115 हॉर्सपावर की पावर और 141 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता वाला हो सकता है।

कितनी होगी कीमत?

कंपनी ने फिलहाल Toyota Urban Cruiser Hyryder की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बेहतरीन कार को लगभग 15 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *