google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

IPL की बेइज्जती कर बुरे फंसे बाबर आज़म, अब ट्विटर गालियों से हो रहा स्वागत


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इस समय काफी चर्चा में हैं। उनके चर्चा में होने की वजह उनका एक तड़कता-फड़कता बयान है। अपने बयान को लेकर वो काफी ट्रोल भी हो रहे हैं। खासकर भारतीय फैंस उनका जमकर मजाक बना रहे हैं। बता दें कि उन्होंने भारत में खेली जाने वाली लीग आईपीएल को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद से ही बाबर आज़म (Babar Azam) फैंस के निशाने पर हैं। आइये इसपर एक नजर डालते हैं।

IPL पर बयान देकर ट्रोल हुए बाबर आज़म

अक्सर ये देखा गया है कि आईपीएल की तुलना दुनिया भर में खेली जा रही क्रिकेट लीग्स से होती रहती है। खासकर पाकिस्तानी फैंस तो पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया का बेस्ट लीग मानते हैं, फिर चाहे उनके यहाँ खिलाड़ियों को पैसे मिले या ना मिले।

आए दिन इसको लेकर बवाल होता ही रहता है लेकिन बड़ी पुरानी कहावत है, ‘कंगारू को देखकर हाथी छलांग लगाएगा तो होने ही पैर तुड़वाएगा।’

हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तानियों को कोई बात पल्ले पड़ती नहीं नहीं है। फिर चाहे वो जंग का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान।

अब इसी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) से ये पूछ दिया गया कि आईपीएल और बीबीएल में से कौन सा टूर्नामेंट उन्हें ज्यादा अच्छा लगता है तो उन्होंने बीबीएल का नाम लिया। बाबर आजम ने कहा कि उन्हें बिग बैश लीग, आईपीएल के मुकाबले ज्यादा पसंद है। अब इसी बयान को लेकर वो काफी ट्रोल हो रहे हैं।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply