IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण के लिए मेगा नीलामी का आयोजन किया जाना है। मौजूदा नियमों की बात करें तो कोई भी टीम केवल 4 खिलाड़ियों को ही मेगा नीलामी से पहले रिटेन कर सकती है। इस दौरान फैंस के बीच यह चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने कप्तान का बदलाव कर सकती है। इस दौरान फैंस 3 बड़े खिलाड़ियों को लेकर संभावना व्यक्त कर रहे है की वह धाकड़ खिलाड़ी आगामी सीजन में आरसीबी टीम के कप्तान हो सकते है। आगे उनके बारें में हम विस्तार से बताने वाले है।
1.केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर यह कहा जा रहा है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी के पहले वह अपनी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ छोड़कर मेगा ऑक्शन में भाग ले सकते है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम उन पर दाव लगाकर अपने टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकती है, वहीं उन्हे आगामी सीजन आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान भी बना सकती है।
2. विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) टीम की अगुवाई की है। इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी ने कई संस्करणों तक टीम की अगुवाई भी की है लेकिन आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। फैंस का यह मानना है की आरसीबी की टीम एक बार फिर से उन्हे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम की कप्तानी सौंप सकती है। इस तरह की भी फैंस द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है।
3.रोहित शर्मा
वनडे एवं टेस्ट फॉर्मेट के टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर भी यह संभावना व्यक्त की जा रही है की वह भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले अपने टीम मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर मेगा नीलामी में शामिल हो सकते है।
अगर ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम इन पर दाव लगाकर इन्हे अपने टीम में शामिल करने का पूरा प्रयास कर सकती है। रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है, ऐसे में आरसीबी टीम के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कप्तानी के लिए यह सबसे बेहतर विकल्प बन सकते है।