ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए। उनके साथ उनकी लाडली आराध्या भी थी। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार नए साल का जश्न मनाने छुट्टियों पर गया था और वहीं से लौटा है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक ओर जहां तलाक की ख़बरों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देख उनके फैन्स सुकून की सांस ले रहे हैं तो वहीं कपल की बेटी आराध्या की एयरपोर्ट पर की गई एक हरकत चर्चा में बनी हुई है। इसके चलते इंटरनेट यूजर आराध्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
एयरपोर्ट से आराध्या बच्चन का वीडियो वायरल
अपने पैरेंट्स अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ नए साल का जश्न मनाकर लौटीं आराध्या बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो आराध्या ऐश्वर्या के साथ चल रही हैं। लेकिन अचानक से वे उछल पड़ती हैं और उन्हें देखकर ऐश्वर्या चिंता में पड़ जाती हैं। एकबारगी वे आराध्या से पूछती भी हैं कि कहीं किसी ने उन्हें धक्का तो नहीं दिया। हालांकि, आराध्या मुस्कराते हुए आगे बढ़ जाती हैं। अभिषेक बच्चन कार का गेट खोलकर पहले आराध्या और फिर ऐश्वर्या को अंदर बैठाते हैं और फिर खुद उसी कार में बैठकर वहां से रवाना हो जाते हैं। जाते-जाते ऐश्वर्या पैपराजी के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी देती हैं।
आराध्या के वायरल वीडियो में आ रहे ऐसे कमेंट
आराध्या का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “इसकी (ऐश्वर्या) बेटी पागल है क्या?” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “छोटी बच्ची हो क्या?” एक यूजर ने लिखा है, “अपने आपको क्यूट दिखाने की कोशिश कर रही है।” एक यूजर ने लिखा, “लगी इतराने ऐश्वर्या की लाडली।” एक यूजर का कमेंट है, “उसकी बेटी नॉर्मल नहीं है।”
13 साल की हैं ऐश्वर्या की लाडली आराध्या
ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या अभी 13 साल की हैं। 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई, जबकि नवम्बर 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। पिछले साल मीडिया में यह चर्चा खूब रही थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, बीते कुछ समय से दोनों ने कई मौकों पर साथ दिखकर इन सभी ख़बरों को धता साबित कर दिया है।