इतनी पड़ी ठंड कि झील में ही जम गया मगरमच्छ, Video हुआ वायरल

इतनी पड़ी ठंड कि झील में ही जम गया मगरमच्छ, Video हुआ वायरल

झील में जम गया मगरमच्छImage Credit source: Instagram/@iron.gator

देश में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत में शीतलहर कहर बरपा रहा है. कंबल और रजाई से निकलना लोगों के लिए किसी सजा से कम नहीं है. ऐसे में सोचिए उन जीवों पर क्या बीत रही होगी, जो पानी के अंदर होंगे. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने ध्यान खींचा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक मगरमच्छ बर्फीले झील में जम गया है, लेकिन फिर भी जीवित है.

वायरल हो रहे वीडियो में जमे हुए झील की सतह के नीचे मगरमच्छ को देख सकते हैं. शरीर में बिल्कुल भी मूवमेंट नहीं है. आप सोचेंगे कि बेचारा मगरमच्छ तो मौसम की भेंट चढ़ गया. लेकिन अगले ही पल उसके शरीर में हलचल होने लगती है. मतलब, वो जीवित है. जाहिर है, आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि आखिर ऐसी स्थिति में भी मगरमच्छ जिंदा कैसे बच गया.

प्रकृति ने हर जीव-जंतुओं को विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए अद्भुत तरीके दिए हैं. वीडियो के कैप्शन के अनुसार, मगरमच्छ ने यहां ब्रूमोशन की प्रक्रिया के जरिए खुद को बचाया है. इस प्रॉसेस के तहत, वे अपनी शारीरिक गतिविधियों और मेटाबॉलिज्म को धीमा कर लेते हैं. वहीं, अपनी नाक को पानी की सतह से थोड़ा ऊपर करके रखते हैं, ताकि सांस ले सकें. जैसा कि आपको वायरल वीडियो में भी देखने को मिलेगा. ये भी देखें: ट्रेन की सीट फाड़ते हुए लड़के ने बनाई रील, Video देख लोगों का खौल गया खून, बोले- सख्त एक्शन ले सरकार

यहां देखें वीडियो, जब बर्फीले झील में जम गया मगरमच्छ

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर iron.gator नाम के पेज पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स प्रकृति को पहेली करार देते हुए हैरानी जता रहे हैं कि आखिर मगरमच्छ कैसे सर्वाइव कर गया. एक यूजर ने कमेंट किया, ये मुझे आइस एज की याद दिला रहा है. एक और यूजर ने लिखा, नाक पानी से बाहर निकाल लेते हैं. वेरी चालाक ब्रो. ये भी देखें: इन देशों में New Year पर लोग करते हैं अजीब टोटके, जानकर दंग रह जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *