जनवरी में खरमास कब खत्म होगा?
Kharmas January 2025 end date: सूर्य देव हर महीने राशि बदलते हैं, जब ये गुरु की राशि में होते हैं, गुरु और सूर्य दोनों प्रभावहीन हो जाते हैं. इसी कारण इसे खरमास या मलमास कहा जाता है. खरमास के दौराम शुभ काम नहीं होते हैं. फिलहाल खरमास चल रहा है. 15 दिसंबर को सूर्य देव ने वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश किया था, जिसके साथ ही खरमास की शुरुआत हुई थी. सूर्य देव हर राशि में 30 दिनों तक रहते हैं. जब सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो खरमास की समाप्ति हो जाएगी.
जनवरी में लोग खरमास के समाप्त होने का इंतजार करते हैं, क्योंकि खरमास के दिनों में शादी और कोई भी मांगलिक काम नहीं किया जाता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि जनवरी में खरमास कब खत्म होगा और कितनी तारीख से शहनाइयां एक बार फिर बजनी शुरू हो जाएंगी.
जनवरी में खरमास कब खत्म होगा?
सूर्य देव 14 जनवरी को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की समाप्ति हो जाएगी. ऐसे में जनवरी 2025 में खरमास 14 जनवरी को खत्म होगा. इस दिन मकर संक्रांति का त्योहार भी मनाया जाएगा.
वहीं, 14 जनवरी, दिन मंगलवार को तड़के रात 3:19 बजे खरमास की समाप्ति हो जाएगी और पुनर्वास नक्षत्र 10:27 बजे सुबह में मकर संक्रांति के दौरान खिचड़ी का भोग लगने के बाद सूर्य उत्तरायण हो जाएगा.
जनवरी 2025 विवाह मुहूर्त
14 जनवरी 2025 से खरमास के समाप्त होते ही 16 जनवरी से शादी-विवाह एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे. जनवरी में विवाह के 10 दिन शुभ मिल रहे हैं. खरमास के बाद जनवरी में 16, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 29 और 30 तारीख शुभ रहने वाली हैं. वहीं, साल 2025 में शादी विवाह के लिए कुल 74 दिन शुभ मुहूर्त मिलेंगे.