Jio ने चुपचाप लॉन्च किया अपना यह ३ धांसू सस्ता प्लान महज उसकी कीमत है मात्र 51 रुपया, मिलेंगे अनलिमिटेड 5G डेटा, जाने

 

Jio Data Booster Plan

अगर ऐसे में आप भी कोई सस्ते प्लान के तलाश में है तो आपको हम रिलायंस जियो ने तीन नए 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स के बारे में आपको इस खबर में बताने वाले है. जहन पहली प्लान 51 रुपये की है जिसमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा और 3GB 4G डेटा मिलने वाले है वहीँ इसकी वैलिडिटी प्लान के साथ रहने वाली है.

इसके अलावा एक और प्लान है जिसकी कीमत 101 रुपये है और इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा और 6GB 4G डेटा मिलेगा और इसको यूज करने के लिए आपके पास कम से कम 2 महीने तक की वैधता वाले 1.5GB प्रति दिन या 1GB प्रति दिन डेटा प्लान का रिचार्ज होना आवश्यक है.

और आखिरी एवं सबसे बड़ा प्लान है 151 रुपये की जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा और 9GB 4G डेटा आपको मिलने वाले है. और यह प्लान की वैलिडिटी भी एक्टिव प्लान जितनी ही होगी. अब आप अपने हिसाब से प्लान खरीद सकते है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *