गुरुग्राम। मशहूर आरजे और मॉडल सिमरन सिंह ने गुरुग्राम के फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 26 वर्षीय सिमरन का शव बुधवार रात कमरे में पंखे से लटका मिला। सिमरन मूल रूप से जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 44 में किराये से कमरा लेकर रह रही थी। सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात दस बजे सेक्टर 44 से कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में एक युवती के फंदा लगाने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच की गई। युवती की पहचान सिमरन के रूप में की गई। कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
बीते दो साल से गुरुग्राम में रह रही थी सिमरन
आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि सिमरन यहां किराये से दो साल से रह रही थी। वह मॉडलिंग के क्षेत्र में काम करती थी। बुधवार रात उसका दरवाजा काफी देर से बंद था, जब खिड़की से देखा गया तो फंदे से चुन्नी के सहारे लटकती दिखी।
मामले के आइओ एएसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी गई है। युवती ने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में जांच की जा रही है। स्वजन को भी इस बारे में कुछ मालूम नहीं है।