अभी अभीः तिरुपति मंदिर में भगदड से मचा हाहाकारः 4 हजार लोग लगे थे कतार में, 150 से ज्यादा…

Just now: Chaos due to stampede in Tirupati temple: 4 thousand people were in queue, more than 150...Just now: Chaos due to stampede in Tirupati temple: 4 thousand people were in queue, more than 150...

तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार शाम को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा भक्त घायल।

दरअसल, काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे। उसी वक्त श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने के लिए कहा गया। आगे की जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे की पर चढ़ गए। इससे कई लोगों को दम घुट गया। मल्लिका नाम की एक महिला की मौत मौके पर हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *