Jyotish Shastra: प्रायः लोग ऐसा मानते हैं कि काला धागा बांधने से बुरी नजर से बचाव होता है साथ ही नकारात्मक शक्तियां भी दूर रहती हैं। हालांकि यह बात पूरी तरह से सत्य नहीं है। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में काले धागे को लेकर कुछ विशेष सुझावपूर्ण बातें कही गई हैं।
भारतीय ज्योतिषविद यह स्वीकार करते हैं कि काला धागा बांधना हमें बुरी नजर व बुरी शक्तियों दोनों से बचाता है। इस लिहाज से यह शुभ सूचक है। पर साथ ही यह भी मानते हैं कि हर किसी के लिए काला धागा बांधना शुभ नहीं होता। कुछ राशि वालों को काला धागा भूलकर भी नहीं बांधना चाहिए। आइए जानते हैं कि किन राशि वालों को काला धागा पहनना चाहिए और किन्हें नहीं।
मेष (Aries)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेष राशि वालों को काला धागा कदापि नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि मेष राशि का स्वामी मंगल है और मंगल काले रंग का सबसे बड़ा शत्रु माना जाता है। अतः ऐसे जातक को काला धागा कभी नहीं बांधना चाहिए।
वृश्चिक (Scorpio)
मेष के समान ही वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल है और मंगल काले रंग का परम शत्रु माना जाता है। अतः वृश्चिक राशि वालों को भी काला धागा बांधने से बचना चाहिए। अगर वो ऐसा करते हैं तो उनकी जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
किन लोगों को पहनना चाहिए काला धागा?
भारतीय ज्योतिष के अनुसार तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए काला धागा बांधना शुभ होता है। ज्योतिष में ऐसी भी मान्यता है कि काले धागे से बीमारी दूर होती है। अक्सर बीमार रहने वाले परिवार के सदस्य की कमर में शनिवार के दिन काला धागा बांध देना चाहिए। ऐसा करने से उसकी बीमारी खत्म होने लगती है। ऐसा देखा जाता है कि गर्भवती महिला अक्सर पैर दर्द से परेशान रहती है अतः शनिवार के दिन उसके पैरों में काला धागा बांधने से पैर दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता है।