Kabira Mobility ने मार्केट में उतारी इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज किंग, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 210km, देखें कीमत

Kabira Mobility इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स निर्माण के लिए जानी जाती है, जिसमें अबतक मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को लॉन्च किया है। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक Kabira Mobility KM3000 भी है, जो फिलहाल लोगों की पसंद बनी हुई है।

ये बाइक शानदार स्पोर्टी लुक के साथ आती है, जो दिखने में रेसर बाइक्स जैसी लगती है। इसके साथ ही ये काफी दमदार फीचर्स से भी लैस है। वहीं इसमें आपको 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज भी मिल जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स मिलते हैं शानदार

ग्राहकों की सुविधा के तौर पर आपको Kabira Mobility KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक में एक या दो नहीं बल्कि ढेरों कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेलीस्कोपिक फोर्क एंड मोनोशॉक सस्पेंशन, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में डिस्क ब्रेक, बल्ब प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED इंडिकेटर और टेललाइट और कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

वहीं इसके अलावा इस धांसू बाइक में आपको 5 राइडिंग मोड्स मिल जाते हैं, जिसमें Eco, City, Sports, Parking, and Reverse मोड शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें आपको ट्यूबलेस टायर्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।

देती है 200km से ज्यादा की रेंज

Kabira Mobility KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक में 5.15 Kwh की पावरफुल Li-ion बैटरी पैक मिलता है, जो 5 kW के धांसू मोटर से जुड़ा है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 12kW की मैक्सिमम पावर पैदा करता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सिंगल चार्ज में 210 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है।

बता दें कि इस बाइक की टॉप स्पीड 120 km/Hr की है और साथ ही इसके साथ फास्ट चार्जिंग विकल्प भी मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे महज 3.2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Kabira Mobility KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 1.63 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.74 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *