IndiaTechnology

Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है, जाने डिटेल्स

Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है, जाने डिटेल्स

दोस्तों अगर आप बाइक प्रेमियों में से एक है तो आपके लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों,  धुआंधार परफॉर्मेंस और तेज रफ्तार के लिए मशहूर Kawasaki Ninja ZX-10R 2025 मॉडल जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ने को तैयार है. ये दमदार सुपरबाइक नए कलर ऑप्शन के साथ आ रही है, आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में

स्टाइलिश लुक और दो धांसू कलर ऑप्शन

2025 निंजा ZX-10R दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी – स्टैंडर्ड और KRT. स्टैंडर्ड मॉडल को आप स्टाइलिश मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक विद एबोनी कलर में खरीद सकते हैं. वहीं, रेसिंग के शौकीनों के लिए खास KRT एडिशन भी है, जो कावासाकी रेसिंग टीम की लिवरी के साथ आता है. ये लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स बाइक लाइम ग्रीन, एबोनी और पर्ल ब्लिजार्ड व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में बेहद आकर्षक लगती है.

पावरफुल इंजन

लुक के मामले में तो निंजा ZX-10R हमेशा अव्वल रही है, लेकिन असली धमाल तो इसके परफॉर्मेंस में है. इस बाइक में 998cc का इनलाइन-फोर इंजन लगा है, जो 200 bhp की पावर और 114.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. खास बात है कि हाई रेव्स पर निकलने वाली इंजन की धमक हर राइडर को रोमांचित कर देती है. इस दमदार इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर भी दिया गया है.

आपको राइडिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कावासाकी ने निंजा ZX-10R में कई राइडर एड्स भी शामिल किए हैं. इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, राइड मोड्स, इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल आदि शामिल हैं.

बेहतरीन सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

हाई परफॉर्मेंस बाइक होने के नाते कावासाकी निंजा ZX-10R में कंपनी ने बेहतरीन सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है. इसमें ट्विन स्पार, कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ पूरी तरह से एडजस्टेबल शोवा USD फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

वहीं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 330mm डिस्क और ब्रेम्बो M50 मोनोब्लॉक कैलिपर्स और रियर में 220mm डिस्क दिया गया है. ये शानदार ब्रेकिंग सिस्टम आपको किसी भी परिस्थिति में पूरा कंट्रोल देगा.

कीमत

भारत में अभी तक 2025 कावासाकी निंजा ZX-10R की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि ये 2024 वाले मॉडल से कुछ हज़ार रुपये ज्यादा होगी. 2024 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 16.79 लाख रुपये थी. भारतीय बाजार में निंजा ZX-10R का मुकाबला BMW S 1000 RR से होगा, जिसकी कीमत 20.75 लाख रुपये से शुरू होती है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply