Kia जल्द ला रही है अपनी एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, बड़ी कंपनियों के लिए बनेगी बड़ी टेंशन, मिलेगी बेहतरीन रेंज भी

Kia Motors इस साल के अंत तक अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार के साथ बड़ा धमाका करने वाली है। इसका नाम है Kia EV9, जो कंपनी की तरफ से इस साल भारत में आने वाली पहली नई इलेक्ट्रिक कार होगी।

इस बेहतरीन कार के फीचर्स सुपर एडवांस होंगे और ये एक प्रीमयिम कैटेगरी कार होगी। महंगी कीमत में आने वाली इस कार में बेहद ही स्टैंडर्ड लुक के साथ काफी दमदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज भी मिल जाएगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

कब होगी लॉन्च?

फिलहाल कंपनी द्वारा Kia EV9 की कंफर्म लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को इसी साल के अंत यानी दिसंबर 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

मिलेंगे फीचर्स बेहद दमदार

विधा के तौर पर Kia EV9 में आपको कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स मिलने की संभावना है। इसमें आपको 12.3-इंच की दो स्क्रीन, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, व्हीकल-टू-लोड, 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इसके साथ ही इसमें आपको सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

मिल सकते हैं 2 बैटरी विकल्प

बता दें कि Kia EV9 में शानदार परफॉर्मेंस के लिए 2 बैटरी विकल्प दिए गए हैं। सिंगल मोटर के साथ रियर व्हील ड्राइव (RWD) और डुअल मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि ये कार 99.8kWh बैटरी पैक से लैस होगी, लेकिन अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इसकी पावर भी अलग-अलग होगी।

  • रियर व्हील ड्राइव के साथ इसका मोटर 203PS की अधिकतम पावर और 350Nm के पीक टॉर्क के साथ 565 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
  • ऑल व्हील ड्राइव के साथ इस कार का मोटर 383PS की मैक्सिमम पावर और 700Nm के पीक टॉर्क के साथ 504 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है।

कितनी हो सकती है कीमत?

फिलहाल Kia EV9 की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इस कार को लगभग 80 लाख रुपए की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *