पतंजलि 6kW सोलर सिस्टम को घर पर लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

Patanjali 6kW Solar System: पतंजलि का 6 किलोवाट सोलर सिस्टम घर की 30 यूनिट रोज की बिजली जरूरत को पूरा कर देगा। पतंजलि अच्छी क्वालिटी के सोलर प्रोडक्ट ऑफर कर रही है।

Patanjali-6kw-solar-system-full-guide-with-cost

पतंजलि 6kW सोलर सिस्टम

घर में सोलर पैनल को लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, सोलर पैनल को लगाने से पहले घर में बिजली के लोड की जानकारी का होना आवश्यक है, पतंजलि 6kW सोलर सिस्टम से आप हर दिन 25 से 30 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम को लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कम कीमत में सोलर सिस्टम को लगाने के लिए आप पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को लगा सकते हैं।

पतंजलि 6kW सोलर इनवर्टर

पतंजलि के सोलर उपकरणों से आप सोलर सिस्टम लगा सकते हैं, सोलर इंवर्टर मुख्यतः PWM एवं MPPT तकनीक के होते हैं। सोलर इंवर्टर के प्रयोग से डीसी करंट को एसी करंट में बदलने का काम करते हैं।

पतंजलि 7.5kVA/96V सोलर इनवर्टर

Patanjali 7.5kVA 96V Solar Inverter

यह PWM तकनीक में बना हुआ इंवर्टर है, इस इंवर्टर के द्वारा 7.5 kVA तक के लोड को आसानी से चला सकते हैं। इस सोलर इंवर्टर की VOC 180 वोल्ट रहती है। इसमें 60/72/144 सोलर सेल लगे रहते हैं, इस इंवर्टर में लगे सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 70 एम्पियर रहती है। इस इंवर्टर पर 8 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं। इस इंवर्टर पर 8 बैटरी जोड़ी जा सकती है। अपनी जरूरत के अनुसार आप बैटरी का चयन कर सकते हैं।

अगर आपको कम बिजली के बैकअप की जरूरत हो तो ऐसे में आप 100 Ah की बैटरी लगा सकते हैं, अधिक बैकअप के लिए 150 Ah से 200 Ah की बैटरी को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं। इस सोलर पैनल का आउटपुट Pure Sine Wave रहता है। इस इंवर्टर पर निर्माता ब्रांड द्वारा 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत

patanjali solar battery for 6kv price

पतंजलि द्वारा अलग-अलग क्षमता की बैटरी जोड़ी जाती है, इस कंपनी की 100 Ah की बैटरी की कीमत 10 हजार रुपये है, 150 Ah की बैटरी की कीमत 15 हजार रुपये है, अधिक पावर बैकअप के लिए आप 200 Ah की बैटरी का प्रयोग भी सिस्टम में कर सकते हैं।

पतंजलि 6kW सोलर पैनल की कीमत

Patanjali 6kW Solar Panel Total Cost

पतंजलि द्वारा मुख्यतः पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, इनके द्वारा आधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। ये सोलर पैनल इस प्रकार रहते हैं:-

  • पतंजलि 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.70 लाख रुपए
  • पतंजलि 6kW मोनो PERC सोलर पैनल- 2 लाख रुपए

अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, सोलर पैनल स्टैन्ड, सिस्टम को सुरक्षा देने वाले ACDB, DCDB एवं अर्थिंग डिवाइस आदि उपकरणों को भी स्थापित किया जाता है। ऐसे में लगभग 40 हजार रुपए खर्चा हो सकता है।

सोलर सिस्टम का कुल खर्चा

यदि सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक के पैनल एवं 100Ah की बैटरी लगाई गई हो तो

  • इन्वर्टर PWM– 60 हजार रुपए
  • 8100Ah सोलर बैटरी– 80 हजार रुपए
  • 6kW पॉली सोलर पैनल– 1,70 लाख रुपए
  • अन्य खर्च– 40 हजार रुपए
  • कुल खर्च– 3.50 लाख रुपए

यदि सिस्टम में मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल, MPPT तकनीक के इंवर्टर एवं बैटरी का प्रयोग किया हो तो

  • इन्वर्टर PWM– 60 हजार रुपए
  • 8 50Ah सोलर बैटरी– 1.20 रुपए
  • 6kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– 2 लाख रुपए
  • अन्य खर्च– 40 हजार रुपए
  • कुल खर्च– 4.20 लाख रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *