Bank of India Solar Loan : देश का जाना माना बैंक ऑफ इंडिया सोलर सिस्टम लगवाने में ग्राहकों को 90 फीसदी तक का लोन फाइनेंस कर रहा है। लोन के लिया आसान तरीके से ऑनलाइन अप्लाई करने की भी सुविधा है।
सोलर पैनल में फोटोवोल्टिक सेल की मदद से सूरज की रोशनी को बिजली में बदलने का काम होता है। अपने यहां सोलर पैनल लगाने से ग्राहकों को काफी प्रकार के फायदे होते है, इनमे मुख्य रूप से बिजली के बिल में कमी एवं काफी टाइम तक फ्री बिजली रहते है। आज के आर्टिकल में आपको BOI स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन में अप्लाई करके इस फ्री बिजली के लाभार्थी होने की जानकारी दी जा रही है।
BOI स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन
भारत सरकार ने प्रकृति को हानि हुए बगैर ही बिजली बनाने को लेकर सोलर सिस्टम को स्थापित करने की योजनाओं को प्रोत्साहन देने की शुरुआत कर दी है। पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर अक्षय ऊर्जा (जैसे सोलर इनर्जी) आदि के इस्तेमाल से वैश्विक पर्यावरण के बदलाव के मामले में संबोधन देने को लेकर सोलर पैनल का अहम रोल रहता है।
हमारे देश की मुख्य बैंको में आने वाले बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रूफटॉप सोलर पैनल को लेने के लिए लोन देने की स्कीम चल रही है। इस लोन की स्कीम में ग्राहक को सोलर सिस्टम के लगवाने के कुल खर्चे पर 90 से 95 फीसदी का कवर मिल रहा है। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अप्लाई करते हुए बड़ी सरलता से लोन को पा सकता है। इस प्रकार से बैंक शुरू के इन्वेस्टमेंट को फाइनेंस कर रहा है और आने वाले 10 सालो तक लोन की किस्त को चुकता करनी होगी।
BOI सोलर पैनल फाइनेंस लोन के फायदे
- आवेदक को सोलर सिस्टम को लगवाने के प्रोजेक्ट के कुल खर्च पर 90 से 95 फीसदी तक का ऋण आसानी से मिलेगा।
- इस लोन को चुकाने की समयसीमा अधिक से अधिक 120 माह यानी 10 वर्ष तक रहेगी।
- लोन के लेने के प्रोसेस को पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर करने की व्यवस्था है, इसमें कम जरूरी पेपर वर्क एवं मैनेजमेंट होगा।
- लोन की राशि पाने में किसी प्रकार की प्रोसेस को भी नही देना होगा।
- इस लोन को अधिक से अधिक 1 करोड़ रुपए तक लिया जा सकेगा और इस पर लगने वाली ब्याज दर 10.75 फीसदी सालाना रहने वाली है।
BOI सोलर पैनल फाइनेंस लोन की विशेषताएं
- इस लोन पर किसी प्रकार का छिपा हुआ शुल्क भी नही देना है और अर्ली रीपेमेंट के केस में जुर्माने का भी प्रावधान नहीं है।
- BOI स्तर रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन का फायदा लेकर आम लोगो को अपने यहां सोलर पैनल को लगवाने का मौका मिलेगा।
- इस प्रकार वो भी ज्यादा चलने वाले प्रकृति के लिए लाभकारी ऊर्जा विकल्प को चुनकर खास भागीदारी कर पाएंगे।
- इस लोन से इस्तेमाल हो रही बिजली के खर्चे में कमी लाने एवं अक्षय ऊर्जा के प्रयोग को प्रोत्साहन देने का प्रैक्टिकल सॉल्यूशन भी मिल रहा है।
लोन पर ब्याज दरें और शुल्क
- बैंक ऑफ इंडिया की मदद से सोलर पैनल को लेकर फाइनेंस लोन को पाने में ये ब्याज दर एवं शुल्क लगने वाले है।
- इस लोन पर ब्याज दर 10.75 फीसदी से शुरू है और ROI की गणना डेली रेडूसिंग बैलेंस शेष राशि के अनुसार होती है।
- लोन के ऊपर किसी प्रकार का पीपीसी शुल्क नहीं जोड़ा जा रहा है।
लोन के लिए निर्धारित योग्यताएं
- योग्य आवेदक : व्यक्ति, रेजिस्टर्ड ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन।
- घर की मालिकाना जरूरत : आवेदक को सोलर पैनल लगने वाले घर का मालिक होना अनिवार्य है।
- टाइमपीरियड : लोन को चुकता करने का अधिकतम टाइमपीरियड 70 वर्षो का रहने वाला है।
लोन आवेदन में जरूरी दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण : वोटर ID, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
- पते का प्रमाण : आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, पाइप्ड गैस बिल
- आयकर का प्रमाण : बीते 6 माह की वेतन पर्ची अथवा आय का प्रमाण, 1 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)/फॉर्म 16।
यह भी पढ़े:- चुनावो के परिणामों से पहले इन सोलर कंपनियों के स्टॉक खरीदे, अच्छे रिटर्न की संभावना
BOI सोलर पैनल फाइनेंस लोन की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “पर्सनल” सेक्शन के अंतर्गत “पर्सनल लोन” विकल्प को चुनना है।
- एक पेज में आपने “BOI स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन” को सर्च करना है।
- इसके बाद लोन की आपत्तियों में “Know More” ऑप्शन को चुनना है।
- फिर आपने BOI स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन को लेकर “अप्लाई नाउ” विकल्प को चुनना है।
- अगले पेज में “अप्लाई ऑनलाइन” विकल्प को चुन लें।
- मिले फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, प्रोडक्ट कैटेगरी, प्रोडक्ट, स्टेट, जिले का नाम एवं सिटी आदि की डीटेल्स डाले।
- फिर सत्यापन के कोड को भी दर्ज करके “Enter” दबाए।
- नए पेज में आपने लोन से जुड़ी हर एक डीटेल्स को देना है।
- फिर अपने आवेदन को पूर्ण करते हुए “सबमिट” बटन को दबाना है।