12 kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे को जाने

12 kW Solar System: आजकल बिजली की खपत के मामले में सोलर सिस्टम की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। एक 12 किलोवाट का सोलर सिस्टम घर के सभी डिवाइस चला सकता है।

12kw-solar-system-complete-installation-cost-analysis

12kW सोलर सिस्टम

लोगो इन एनर्जी की बढ़ती डिमांड को लेकर सोलर एनर्जी के इस्तेमाल में काफी तेजी आई है। काफी लोगो अब अपनी पावर नीड्स के लेकर सोलर एनर्जी पर डिपेंड को गए है जोकि पहले जीवाश्म ईंधन इस्तेमाल करते थे। सोलर एनर्जी एक स्वच्छ एवं नवीनीकरण सोर्स है जोकि माहौल को भी दूषित नही करता है। वैसे सोलर सिस्टम पर शुरू का इन्वेस्टमेंट कुछ ज्यादा लग सकता है जिसको किसी बैंक द्वारा लोन लेकर 25 वर्षो तक बिजली का फायदा ले सकेंगे।

सरकार इस बात के महत्व को देखकर नई सोलर सब्सिडी स्कीम शुरू कर चुकी है जोकि लोगो को नए सोलर सिस्टम पर सब्सिडी का फायदा देगी। ऐसे लोगो को शुरू के इन्वेस्टमेंट में कमी मिल सकेगी। बड़ा बजट होने पर एक अच्छा सोलर सिस्टम लगा सकते है जोकि एसी जैसे उपकरण भी चला सकेगा। आज के लेख में हम आपको एक 12 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा बताने वाले है।

12kW सोलर सिस्टम का मूल्य

12kW Solar System Price

देश के मार्केट में इस समय पर काफी कंपनियों द्वारा सोलर उपकरणों एवं पैनलों को बेचा जा रहा है। इनके रेट भी दी जाने वाली रेंज एवं क्षमता के हिसाब से बदलती है एवं डिपेंड करेगी। यहां आप जानकारी लेंगे कि सोलर पैनलों एवं इनकी क्षमता के अनुसार कितने पैसे चुकाने होंगे।

कंपनी पैनल टाइप प्रति वाट की कीमत (रुपए) कुल खर्चा (रुपए)
टाटा सोलर मोनोक्रिस्टलाइन 31 3,72,000
 लुमिनस सोलर मोनोक्रिस्टलाइन 32 3,84,000
हैवेल्स सोलर मोनोक्रिस्टलाइन 32 3,84,000
पतंजलि सोलर मोनोक्रिस्टलाइन 32 3,84,000
सुकम सोलर मोनोक्रिस्टलाइन 30 3,60,000
विक्रम सोलर पॉलीक्रिस्टलाइन 25 3,00,000
वारी सोलर पॉलीक्रिस्टलाइन 25 3,00,000
अडानी सोलर पॉलीक्रिस्टलाइन 25 3,00,000
जैक्सन सोलर पॉलीक्रिस्टलाइन 25 3,00,000
लुबी सोलर पॉलीक्रिस्टलाइन 25 3,00,000

यह भी पढ़े:- अब सोलर पैनलों से अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करें, फ्री में डबल फायदा ले

12kW क्षमता के सोलर सिस्टम के फायदे

Benefits of 12kW Capacity Solar System

हम सभी सोलर एनर्जी के बहुत से लाभों से परिचित है। अब आप 12 kW के सोलर सिस्टम के लाभों की जानकारी लेंगे। एक सोलर सिस्टम पूर्णतया सूरज की रोशनी पर डिपेंड करता है और इसमें कोई बाहर की बिजली नहीं चाहिए। यह बिजली के बिल में कमी लाने में काफी मददगार रहता है। एक 12 किलोवाट के सोलर सिस्टम से काफी एनर्जी पैदा होगी जोकि घरों के काफी डिवाइस चला सकेगी। इससे लोग बिजली कटौती एवं बिजली जाने पर भी सप्लाई मिलेगी।

सोलर एनर्जी से किसी प्रकार का प्रदूषण नही होता है तो माहौल दूषित किए बगैर ही बिजली पैदा कर सकते है। यह लोगो के कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाती है एवं जीवाश्म ईंधन की डिपेंडेंसी को कम करती है। सोलर सिस्टम में कम रखरखाव एवं बड़े टाइम तक एनर्जी पैदा करने के काफी लाभ होते है। ऐसे में सोलर एनर्जी से 25 वर्षो तक बिजली पैदा होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *