KTM का पिछवाड़ा गर्म करने आ गई Bajaj Pulsar N150, जानें क्या है खास

Newz Fast, New Delhi, Bajaj Pulsar N150 : Bajaj ने हाल ही में अपनी नई बाइक Pulsar N150 को मार्केट में पेश कर दिया है। जिसके आते ही बड़ी बड़ी कंपनियों के होश ठिकाने लगने वाले हैं। क्योंकि Bajaj Pulsar N150 अपने जबरदस्त इंजन के साथ मार्केट में उतरी है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

Bajaj Pulsar N150 में ये है फीचर्स-

अगर बात करें Bajaj Pulsar N150 के फीचर्स की तो वो भी काफी खास होने वाले हैं। इसमें हमें एक आलार्म, मीर्र, टाइमर घड़ी, कंसोल के साथ साथ एक यूएसबी पोर्ट भी मिलने वाला है। वहीं अगर बात करें टायर की तो हमें इस ट्यूबलेस टायर मिलने वाले हैं। जो इसको काफी खास बनाने वाले हैं।

Bajaj Pulsar N150 में ये है इंजन-

अगर हम Bajaj Pulsar N150 के इंजन की बात करें तो हमें 149cc का एक घातक इंजन मिलने वाला है। जिसमें 14.5bph पावर के साथ 13.5nm टॉर्क प्रोड्यूस होने वाला है। हमें ये बाइक 5 स्पीड गियर में मिलने वाली है। अगर बात करें इसकी माइलेज की तो वो 40 से लेकर 50 KMPL तक रहने वाली है।

Also Read this- Bajaj Pulsar NS250 : Bajaj is going to launch Pulsar NS250 gaming bike, know the features along with the price

Bajaj Pulsar N150 की ये रहेगी कीमत-

Bajaj Pulsar N150 की अगर हम कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में ये हमें 1.17 लाख रुपये की मिलने वाली है। इसका टॉप मॉडल हमारा 1.30 लाख रुपये में मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *