google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

Lauren Bell: इस गेंदबाज़ ने तोड़े सब रिकॉर्ड, 173 किमी की रफ़्तार से गेंद फेंक किया हैरान – Duniya Today


Lauren Bell 173kph ball: क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम हैंउन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थीशोएब का यह रिकॉर्ड पिछले 20 सालों से कोई नहीं तोड़ पाया हैमगर इंग्लैंड की एक तेज गेंदबाज के नाम उनसे भी तेज गेंद फेंक कर सबको हैरान कर दिया था. शोएब अख्तर से भी तेज गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज का नाम है लॉरेन बेल (Lauren Bell).

Lauren Bell ने फेंकी 173 kph की रफ्तार से गेंद

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल (Lauren Bell) ने पिछले साल शोएब अख्तर से भी तेज़ गेंद फेरकर सबको हैरान कर दिया थाबेल ने यह कारनामा 10 सितंबर 2022 को भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टी20 क्रिकेट मैच में किया थाबेल के सामने उनके पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्मृति मांधना थीउन्होंने तेज रफ्तार से गेंद फेंकी.  जिसकी रफ़्तार टीवी स्क्रीन पर 173 kph दिखाई जाने लगीयानी शोएब अख्तर की ऐतिहासिक गेंद से भी तेजभारतीय स्टार ने भी उनकी इस गेंद को बखूबी खेला.

दुनियाभर में लॉरेन बेल (Lauren Bell) की तेज रफ्तार की चर्चा होने लगीसब लोग हैरान रह गएमगर कुछ देर बाद इसकी हकीकत सामने आ गईदरअसल ऐसा तकनीकी खामियों की वजह से हुआ थागेंदबाज़ी की स्पीड मापने वाले यंत्र स्पीडोमीटर पर अचानक आई ख़ामी से उनकी स्पीड ज्यादा दिखने लगी थीफिलहाल बेल टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही हैं.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply