नींबू के पौधे पर नहीं लग रहे हैं फल? बस 5 रुपये की इस ट्रिक के बाद पड़ोसियों में बांटने की आ जाएगी नौबत…

नींबू के पौधे पर नहीं लग रहे हैं फल? बस 5 रुपये की इस ट्रिक के बाद पड़ोसियों में बांटने की आ जाएगी नौबत…

नींबू के पौधे में जब पीले-पीले फल लगते हैं, तो उसका अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। नींबू अपने स्वाद के साथ-साथ औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। यही वजह है कि आजकल लोग घरों की छत और बालकनी में भी नींबू का पौधा लगाने लगे हैं।

नींबू का पौधा लगाना तो आसान है, लेकिन इसकी केयर करना बहुत मुश्किल है और उससे भी ज्यादा मुश्किल इसके फलों का इंतजार करना है।

क्या आपके नींबू के पौधे में भी सिर्फ पत्ते ही लग रहे हैं और फल नहीं आ रहे? ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका नींबू का पौधा फलों से लद जाएगा। और कमाल की बात यह है कि इस ट्रिक को अपनाने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। जी हैं, महज 5 रुपये खर्च करके आप अपने नींबू के पौधे को फलदार बना सकती हैं।

5 रुपये की इस ट्रिक की मदद से नींबू के पौधे पर आ सकते हैं ढेरों फल

पर्याप्त पोषण नहीं मिलने की वजह से भी पौधे फल नहीं देते हैं। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपका नींबू का पौधा भी भर-भरकर फल दे, तो आपके लिए सरसों की खली फायदेमंद साबित हो सकती है। सरसों की खली एक नेचुरल खाद है और यह बहुत ही आसानी से माली के पास मिल जाती है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह सभी तत्व पौधे के विकास और फलने में सहायक हो सकते हैं। लेकिन, सरसों का इस्तेमाल किस तरह करना है और कब करना है यह पता होना चाहिए।

कैसे करें सरसों की खली का इस्तेमाल?

नींबू के पौधे में डालने से पहले सरसों की खली को 5 दिन के लिए पानी में भिगोकर रख देना चाहिए। 5 दिन भीगी सरसो की खली को अब पौधे में डालना है। इसके लिए पहले पौधे की मिट्टी को हल्का खोदें और उसमें सरसों की खली डालें।

सरसों की खली का इस्तेमाल महीने में एक बार करना भी फायदेमंद हो सकता है। आप चाहें तो सरसों की खली का वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

सरसों की खली के फायदे

बाजार में ऐसे तो अनेक तरह की खाद मिलती है। लेकिन, सरसों की खली का नींबू के पौधे में इस्तेमाल करने के अनेक फायदे हैं। सरसों की खली की मदद से नींबू के पौधे में फलों की पैदावार तो बढ़ती ही है, साथ ही कीड़े भी नहीं लगते हैं और पौधे स्वस्थ रहते हैं। सरसों की खली को जड़ों में डालने से पौधों के पत्तों के मुड़ने और फंगस लगने जैसी समस्या भी नहीं होती है।

नींबू के पौधे को फलदार बनाने में ये टिप्स भी करेंगे मदद

नीम का तेल: अगर आपके पौधे पर बार-बार कीट या कीड़े लग जाते हैं, तो उसे दूर रखने में नीम का तेल भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले नीम का तेल लें और उसे पानी में मिक्स करके स्प्रे बोतल में डालें। अब पानी और नीम के तेल के मिक्सचर को स्प्रे बोतल की मदद से नींबू के पौधे की जड़ों और डालियों पर छिड़कें। इससे कीट और कीड़ों की समस्या से निपटने में मदद मिल सकती है।

दूध: कीट-कीड़ों की वजह से भी पौधे विकास नहीं कर पाते हैं और ठीक से विकास नहीं होने की वजह से पौधे फल नहीं देते हैं। ऐसे में कीट और कीड़ों की समस्या से निपटने में दूध आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें और उसमें कच्चा दूध डालें। अब स्प्रे बोतल की मदद से कच्चे दूध को नींबू के पौधे की पत्तियों पर छिड़कें, इससे कीट की समस्या से निपटने में मदद मिल सकती है।

नींबू के पौधे को किस तरह से फलदार बनाया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *