Liquor Storage Rules : घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, आप भी जान लें

Liquor Storage Rules : घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, आप भी जान लें

(Alcohol Store rules in India)  हर रोज शराब पीने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। लोग अब अंधाधुंध शराब का सेवन करने लगे है। आज के समय में हर पार्टी और शादियों में आपको शराब सर्व की जाती है। इसके बिना तो पार्टी अधूरी लगती है। कुछ लोग तो शराब के चक्कर में ही  हर रोज बार में बैठे रहते (alcohol consumption) है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो कि अपने घर जा कर ही  शराब पीना पसंद करते है। ऐसे में घर में शराब रखना भी तय है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि अपने घरों में शराब रखने को लेकर सरकार द्वारा एक लिमिट सेट की गई है। कुछ लोग अपने घर में ही दारू स्टोर (daaru storage rules) करके रखते है ताकि उन्हे बार बार बाहर ना जाना पड़े। लेकिन क्या आप ये जानते है कि आप कब तक के लिए और कितनी दारू स्टोर करके अपने घर में रख सकते है। अगर उस लिमिट से ज्यादा शराब (alcohol storage limit) आपके पास स्टोर की हुई पाई जाती है तो ये आपके लिए बिलकुल भी सही नही होने वाला है। 


वैसे भी शराब आजकल लोगों के डेली रूटीन का हिस्सा बन गई है। हर रोज काम के बाद व्यक्ति पेग लगाकर अपनी थकान उतारने के बारे में ही सोचता है। इसके लिए कुछ लोग घर पा शराब स्टोर करके रखने का सोचते है। लेकिन इसे लेकर भी नियम तय है। अब ये तो आप सब जानते हैं बिना लाइसेंस के कोई व्यक्ति शराब नहीं बेच सकता (Can a person sell liquor without a license) है। लेकिन, अगर आप घर पर शराब रखते हैं तो भी आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है। एक लिमिट से ज्यादा आप अपने घर पर भी शराब नहीं रख सकते (alcohol storagelimit at home) हैं। इसलिए आइए जानते हैं कि आपके शहर में घर में शराब रखने को लेकर क्या नियम तय हैं, क्योंकि यह हर राज्य की आबकारी नीति (excise policy in India) के आधार पर तय किया जाता है जो कि अलग-अलग हो सकती है। 


हरियाणा में इतनी शराब कर सकते है घरों में स्टोर


अगर आप हरियाणा से है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप कितनी शराब अपने घर में रख सकते है। हरियाणा राज्य के लोग अगर अपने घर में शराब स्टोर (alcohol storage in Haryana) करने के बारे में सोच रहे है तो उन्हे इसकी तय सीमा के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। हरियाणा में देशी शरीब की 6 बोतल, भारत में बनी विदेशी शराब की 18 बोतल अपने पास रख सकते हैं। इसमें लेकिन रम, वोडका के आधार पर भी बांटा गया है। अगर आप इससे ज्यादा शराब रखना चाहते हैं तो आपको हर साल के 200 रुपये या आजीवन के 2000 रुपये देकर एक अनुमति लेनी होती (alcohol storage at home in Haryana) है।


दिल्ली में शराब स्टोर करने को लेकर क्या है लिमिट


देश की राजधानी दिल्ली की अगर हम बात करें तो दिल्ली में घर पर 18 लीटर से ज्यादा शऱाब आप स्टोर करके नहीं रख सकते हैं, जिसमें वाइन, एल्कोपॉप या बीयर शामिल है। वहीं, 9 लीटर से ज्यादा इंडियन या विदेशी रम, व्हिस्की (whisky) , वोडका, जिन अपने घर पर नहीं रख सकते हैं। साथ ही आप ये भी जान लें कि दिल्ली से बाहर सिर्फ एक लीटर कोई भी शराब ले जा सकते हैं और विदेश से आ रहा शख्स 2 लीटर शराब अपने पास रख सकता (liquor staorage limit in Delhi) है।


पंजाब लिकर स्टोरेज रूल्स


शराब पीने का नाम आए और पंजाबी उस लिस्ट में सबसे ऊपर न दिखें ऐसा तो हो नही सकता है।  क्योंकि पंजाब की जनता  शराब पीने के मामले में किसी से पीछे नही है। पंजाब में 2 बोतल भारत में बनी विदेशी शराब या किसी भी साइज की विदेश से लाई गई 2 बोतल या बीयर का एक केस (650 ML)या 2 बोतल तक देशी शराब अपने घर पर रख सकते हैं। मान लो कि अगर आपको घर में इससे ज्यादा शराब रखनी है तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा, जिसका चार्ज साल का 1 हजार रुपये या आजीवन 10 हजार रुपये तक हो सकता (liquor storage limit at home in Punjab) है।


यूपी में शराब स्टोर करने को लेकर क्या है सीमा


अगर आप यूपी से है तो ये जान लें कि यूपी में भी 6 लीटर तक शराब अपने साथ रख सकते हैं। नियमों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को 6 लीटर शराब की खरीद, परिवहन और व्यक्तिगत कब्जे की अनुमति  (liquor storage limit at home in Uttar Pradesh) है। अगर आप इससे ज्यादा शराब घर में रखना चाहते हैं तो आपको लाइसेंस लेना होगा। इस लाइसेंस के लिए आपको हर साल 12 हजार रुपये देने होंगे।


राजस्थान वाले घरों में रख सकते है केवल इतनी शराब


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में आप 12 बोटल तक आईएमएफएल की बोतल रख सकते हैं, जिसमें कुछ शराब के लिए नियम अलग  (alcohol storage limit at home in Rajsthan) हैं। वहीं पार्टी के लिए अलग नियम है। इसमें आपको पार्टी के लिए 2000 रुपये देकर लाइसेंस लेना होता है और बिजनेस पार्टियों के लिए कुछ और टैक्स भी देना होता है।


गोवा वाले के लिए इतनी है लिमिट


गोवा में लिकर स्टोरेज की अगर बात करें तो गोवा में कोई भी शख्स घर में बीयर की 24 बोतल, आईएमएफएल की 12 बोतल, देशी शराब की 18 बोतल रख सकता है। वहीं, महाराष्ट्र में शराब की 8 बोतल आप अपने घर पर रख सकते  (liquor storage at home in Goa) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *