हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में होने जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 फाइनल ने पूरे प्रदेश का माहौल पहले ही रोमांच और सतर्कता से भर दिया था, लेकिन मैच से ठीक पहले जो घटना सामने आई, उसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता कई गुना बढ़ा दी। प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से भारी मात्रा में बारूद मिलने से हड़कंप मच गया। अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की तैयारियों के बीच सामने आई यह सनसनीखेज घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। बल्कि मैच से पहले तनाव का माहौल भी गहरा देती है।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े और व्यस्ततम कांगड़ा एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होने आए एक यात्री के बैग से बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और लाखों रुपये बरामद किए गए। सुरक्षा जांच के दौरान सामने आए इस मामले ने एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस दोनों को अलर्ट कर दिया है। यात्री के बैग से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिलने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही यात्री को हिरासत में ले लिया और आगामी जांच शुरू कर दी।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल यह मामला बुधवार दोपहर का है, जब दिल्ली की उड़ान के लिए चेक-इन प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान दौरान सुरक्षा कर्मियों ने एक यात्री के लगेज की स्कैनिंग में संदिग्ध वस्तुओं की पहचान की। शक गहराने पर सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल बैग को अलग कर उसकी विस्तृत जांच की। जांच में बैग में से 78 जिंदा कारतूस (छोटी दूरी के) और 4 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इतनी बड़ी मात्रा में गोला.बारूद मिलने पर अधिकारियों में तुरंत सनसनी फैल गई।
आरोपी रिटायर्ड कर्नल
आरोपी की पहचान धर्मशाला के चीलगाड़ी निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी रिटायर्ड कर्नल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में वह कारतूसों को लेकर कोई वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने उसे मौके से ही हिरासत में ले लिया तथा कारतूसों को कब्जे में लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
एयरपोर्ट सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां सतर्क
मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरी रिपोर्ट स्थानीय खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की है। एयरपोर्ट पर कारतूस बरामद होने का मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है, खासकर उस समय जब सुरक्षा मानकों को लेकर सख्त व्यवस्था लागू है।
पुलिस जांच में जुटी
एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के पास बरामद कारतूसों के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी के पास इतने सारे जिंदा कारतूस कहां से से आए और वह उन्हें लेकर कहां जा रहा था।
हवाई सुरक्षा पर उठे सवाल
देशभर में एयरपोर्ट सुरक्षा जांच बेहद कठोर मानी जाती है। ऐसे में 78 जिंदा कारतूसों का स्कैनिंग में पकड़ा जाना सुरक्षा एजेंसियों की सजगता तो दर्शाता है, लेकिन साथ ही यह भी सवाल उठाता है कि क्या यात्री इतने संवेदनशील सामान के साथ एयरपोर्ट तक कैसे पहुंच गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इतने कारतूस वह लेकर कहां जा रहा था और नकदी का क्या उद्देश्य था। एयरपोर्ट पर हुई इस कार्रवाई ने पूरे मामले को बेहद गंभीर मोड़ दे दिया है।