लो, चोरों ने चलती ट्रेन से फोन झपटने की एक और निंजा टेक्निक क्रैक कर ली, पुल से लटककर लूट ले जाते हैं मोबाइल

सोशल मीडिया पर आए दिन चोरी से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई दफा तो ऐसी भी घटनाएं सामने आती हैं, जो हमें हैरान कर देती हैं। लेकिन इस बार चोरों ने चोरी की एक ऐसी टेक्निक इजाद की है, जो हॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दे रही है। बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर स्पाइडरमैन की तरह रेलवे ब्रिज से लटककर चलती ट्रेन से मोबाइल फोन झपट लेता है। इस “निंजा स्टाइल” चोरी ने लोगों को हैरत में डाल दिया है, और लोग इसे देखकर कह रहे हैं, “भाई, ये तो अलगे लेवल का चोर है!”

चलती ट्रेन से फोन झपटकर भागा चोर

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री ट्रेन के दरवाजे पर बैठे नजर आ रहे हैं। ट्रेन गंगा नदी के ऊपर से गुजर रही है। तभी एक यात्री अपने फोन से नदी का वीडियो बनाने लगा। अचानक, एक चोर, जो रेलवे ब्रिज की रेलिंग से लटक रहा था, वह बिजली की तेजी से हाथ बढ़ाता है और यात्री का फोन छीन लेता है। यह सब इतनी तेजी से होता है कि यात्री को समझ ही नहीं आता कि उसके साथ क्या हुआ! वीडियो को धीमी गति (स्लो-मोशन) में देखने पर ही चोर की यह करतब साफ दिखाई देती है। चोर का चेहरा कपड़े से ढका हुआ है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल है।

बेगूसराय में राजेंद्र पुल की है ये घटना

यह घटना बिहार के बेगूसराय में राजेंद्र पुल पर हुई, जब पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस पुल से गुजर रही थी। ऐसी चोरी के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं, जब चलती ट्रेन से चोरों ने झपट्टा मारते हुए यात्रियों का फोन चुरा लिया। चोर ट्रेन के दरवाजे पर बैठे यात्रियों को ही निशाना बनाते हैं। चोर इतनी फुर्ती से पुल से कूदकर गंगा नदी में तैरकर भाग जाते हैं कि पुलिस भी इन्हें पकड़ने में नाकाम रहती है।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी है। लोग चोर की इस “स्पाइडरमैन स्टाइल” चोरी पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “हद है, चार बार वीडियो देखना पड़ा तब जाकर समझ आया कि क्या हुआ है।” एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “टॉम क्रूज को बुलाओ, ये इंडियन मिशन इम्पॉसिबल है!” किसी ने चोर की तारीफ में लिखा, “रिफ्लेक्स तो कमाल का है, बस टैलेंट गलत जगह यूज हो रहा है।” 

(मोकामा से विकास कुमार की रिपोर्ट)

Leave a Reply