प्यार – शादी और मर्डर, प्रेमिका को ब्लैकमेल करना बॉयफ्रेंड को पड़ा भारी, भाई ने हत्या कर गन्ने के खेत में किया दफ़न

प्यार – शादी और मर्डर, प्रेमिका को ब्लैकमेल करना बॉयफ्रेंड को पड़ा भारी, भाई ने हत्या कर गन्ने के खेत में किया दफ़न

Hardoi : उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में एक सनसनीखेज मर्डर का खुलासा हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल चुकी है। गन्ने के खेत के बीच झाड़ियों में मिले मानव कंकाल के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर पहले प्रेमी की हत्या की थी। खुलासे के दौरान प्रेमिका ने बताया कि वह मोबाइल पर बनाए गए वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करता था। इसी के चलते उसने हत्या की साजिश रची।

यूपी के हरदोई में मर्डर कि गुत्थी सुलझी

Hardoi

हरदोई (Hardoi) थाना क्षेत्र के गांव गौटिया से लापता युवक का आठ दिन से शव गन्ने के खेत में मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान उसने लड़की के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे। मृतक लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। लड़की ने मामले की जानकारी अपने भाई को दी। लड़की के भाई ने योजना बनाकर अपनी बहन से मृतक अमित को गन्ने के खेत में बुलाने को कहा।

प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर कि प्रेमी कि हत्या

थाना मंझिला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 372/24 धारा 103(1)/238 बीएनएस से संबंधित तीन अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार करने के संबंध में- pic.twitter.com/bRYy0Pyuqv

— Hardoi Police (@hardoipolice) November 21, 2024

दरअसल, प्रदीप कुमार का बेटा अमित 10 नवंबर को घर से लापता हो गया था। हरदोई (Hardoi) पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। आठ दिन बाद 18 नवंबर को अमित का शव थाना मझिला क्षेत्र के गांव एलीमपुर के पास गन्ने के खेत में मिला था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने जांच की तो पता चला कि मृतक अमित गांव की पिंकी से बात करता था।

अमित ने अपने मोबाइल में पिंकी के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे। 10 नवंबर की शाम पिंकी ने अमित को फोन किया। गन्ने के खेत में उसने अपने भाई रमन पाल और एलीमपुर निवासी जागेश के साथ मिलकर अमित की डंडे से वार कर हत्या कर दी।

आरोपी के अनुसार मृतक कर रहा था ब्लैकमेल

#HardoiPolice
थाना मंझिला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 372/24 धारा 103(1)/238 बीएनएस से संबंधित तीन अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार करने के संबंध में-#UPPolice pic.twitter.com/BjIi2jlu1F

— Hardoi Police (@hardoipolice) November 20, 2024

अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई (Hardoi) मार्तंड सिंह ने बताया कि मानव कंकाल मिलने की घटना के साथ ही पुलिस गर्लफ्रेंड एंगल पर भी काम कर रही थी। सर्विलांस टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई कॉल डिटेल से पता चला कि पिंकी अक्सर अमित से बात करती थी। पिंकी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका और अमित का प्रेम प्रसंग चल रहा था।

गन्ने के खेत में बुलाकर रची हत्या की साजिश

Hardoi

अमित ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसके चलते वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर उसने अपने दूसरे प्रेमी जागेश्वर को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने यह पूरी घटना ममेरे भाई को बताई। इसके बाद साजिश के तहत अमित को गन्ने के खेत में बुलाकर डंडे से सिर पर वार कर और गला दबाकर हत्या कर दी। उसका मोबाइल पत्थर से कुचलकर जमीन में दबा दिया था।

एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, ‘थाने में 10 नवंबर को अमित नाम के युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 18 नवंबर को नहर किनारे गन्ने के खेत में उसका शव मिला था। जांच में पता चला कि मृतक अमित का गांव की ही एक लड़की से प्रेम संबंध था।

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

Hardoi

हरदोई (Hardoi) पुलिस ने आगे बताया कि, ‘अमित के पास लड़की के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो थे। मृतक अमित लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। लड़की ने इस बारे में अपने भाई को बताया। लड़की के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाई। लड़की ने अमित को फोन करके नहर किनारे बुलाया और फिर तीनों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक का डीएनए कराया गया है।’ वहीं उन्होंने बताया कि आरोपियों को जेल में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *