OYO Hotels : होटल और ट्रैवल बुकिंग की दिग्गज कंपनी ओयो (OYO Hotels) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अब से OYO में अविवाहित जोड़े चेक-इन नहीं कर सकेंगे। यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल का कमरा ले सकेंगे। कंपनी ने इसकी शुरुआत मेरठ से की है और इसके लिए नया नियम बनाया है।
यह खबर उन प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छी नहीं है जो अपना प्राइवेट टाइम बिताने के लिए ओयो (OYO Hotels) का रुख करते हैं। संशोधित नीति के तहत सभी जोड़ों से ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण मांगा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल हैं।
OYO Hotels में हुई अविवाहित जोड़ों की एंट्री बैन
कंपनी ने कहा की OYO ने अपने साझेदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलताओं के अनुसार अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को खारिज करने का अधिकार दिया है। ओयो (OYO Hotels) ने साझेदार होटलों के लिए नई चेक-इन नीति शुरू की है। नई नीति के तहत अब अविवाहित जोड़ों को ओयो के होटल के कमरों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी ओयो ने मेरठ से शुरुआत करते हुए साझेदार होटलों के लिए नई ‘चेक-इन’ नीति लागू की है।
प्रेमी जोड़ों को मिला एंट्री का तरीका
View this post on Instagram
इन सबके बीच उन जोड़ों के लिए हम एक नया तरीका लेकर आए है। जिसके चलते वह ओयो होटल्स (OYO Hotels) में फिर भी एंट्री कर सकते है। एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है की कैसे कोई अविवाहित जोड़ा ओयो होटल्स में एंट्री ले सकता है। इसमें एक शख्स बता रहा है की किसी भी जोड़े को एंट्री लेनी है तो अलग-अलग रूम बुक करें फिर आप होटल के अन्दर जाकर आराम से मिल सकते है।
ओयो के नए नियम से मचा बवाल
वहीं इस वायरल वीडियो में वह दूसरा तरीका बता रहा है कि दो लड़के और दो लड़कियां एक ही होटल (OYO Hotels) में रूम में बुक करें और फिर अपनी-अपनी पार्टनर के साथ टाइम बिता सकते है। इस तरीके से उन जोड़ों को कोई नुकसान नहीं होगा। बता दें ओयो में पहले अविवाहित जोड़े आराम से एंट्री कर सकते थे और अपना टाइम बिता सकते थे। इतना ही नहीं वह इसमें घंटे के हिसाब से बुकिंग करते हुए भी रह सकते थे। लेकिन बीते दिन ही ओयो ने अपने नए रूल जारी कर दिए है।