(Himachali Khabar) Sajid Khan MeToo Allegations: कुछ समय पहले हॉलीवुड से शुरू हुआ #MeToo अभियान बॉलीवुड तक पहुंच चुका था जिसके बाद कई बड़े सितारे इसके चपेट में आये थे। इस अभियान के चलते साजिद खान जैसे मशहूर फिल्म निर्देशक पर भी गंभीर आरोप लगे थे जिन्होंने अब अपना वह दर्द बयां किया है। साजिद खान ने बताया कि पिछले छह साल उनके लिए किसी काले दौर से कम नहीं थे और उन्होंने कई बार आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था।
साजिद खान ने मुश्किल वक्त के बारे में खुलकर बात की
साजिद खान ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अपनी जिंदगी के इस मुश्किल वक्त के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा “यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त था। जब मुझे फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन से हरी झंडी मिली तब भी मुझे काम नहीं मिला। छह साल तक मुझे किसी प्रोजेक्ट के लिए नहीं बुलाया गया।” साजिद ने यह भी बताया कि वह 14 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे और यह उनके लिए काफी मुश्किल वक्त था। यह स्थिति उनके लिए और भी मुश्किल थी क्योंकि वह चाहते थे कि उनकी मां उन्हें फिर से सफलता की ऊंचाइयों पर देखें लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
करोड़पति शेख को उंगलियों पर नचाती है ये हसीना बच्चे को बना डाला सोना तोलने की मशीन? मागें सुनकर बैठ जाएगा आम इंसान का दिल
साजिद खान ने मीडिया पर लगाया आरोप
उनकी मुश्किलों की सबसे बड़ी वजह उनका बेबाक अंदाज था जो कई बार दूसरों को पसंद नहीं आता था। साजिद ने माना “जब मैं टीवी पर काम करता था तो मेरा मकसद सिर्फ सुर्खियां बटोरना होता था। मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता था जिससे लोग नाराज हो जाते थे। आज अगर मैं पुराने इंटरव्यू देखता हूं तो मुझे खुद को रोकने और सोचने का मन करता है कि मैंने ऐसा क्यों किया।” साजिद खान ने मीडिया और समाज पर एकतरफा मुकदमा चलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा “मीडिया ने बिना किसी जांच के मेरे मामले को पूरी तरह से एकतरफा तरीके से पेश किया। मैंने कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया और न ही करूंगा। मेरी मां ने मुझे हमेशा लैंगिक समानता का पाठ पढ़ाया।”
#MeToo मूवमेंट में साजिद पर लगे थे आरोप
साजिद खान अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कर रहे थे जब 2018 में #MeToo मूवमेंट के दौरान शर्लिन चोपड़ा और अन्य अभिनेत्रियों ने उन पर आरोप लगाए थे। विवाद के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी ताकि फिल्म की शूटिंग बाधित न हो। साजिद ने कहा “मैंने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि मैं तारीखों में कोई बदलाव नहीं चाहता था। यह सब एकतरफा मीडिया स्टोरी थी और मुझे इसका बहुत अफसोस है।” इस इंटरव्यू के जरिए साजिद खान ने साफ किया कि अब वह अपनी जिंदगी को नए तरीके से जीने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा “मैं अब शांत हो गया हूं। मैं अब सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहता हूं और अपनी पहचान फिर से बनाना चाहता हूं।”
फूड डिलिवरी एप पर मिल रही गर्लफ्रेंड? नए साल पर टूट गईं सारी हदें दिमाग घुमा देगा पूरा मामला