Mahindra के 5 डोर वेरिएंट से थर्राया Thar 1

नई दिल्ली। 5 Door Mahindra Thar: भारतीय फोर व्हीलर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में पहला नाम महिंद्रा की धांसू गाड़ी का आता है। जो अपने दमदार परफार्मेंस से तहलका मचे हुए है। महिंद्रा ने हाल ही में अपनी शानदार 5-डोर थार एसयूवी को बाजार में पेश किए जाने का  खुलासा किया है, जिसका लुक इतना जबरदस्त है कि यहां टोयोटा की प्रतिष्ठित इनोवा भी इसके सामने कमजोर पड़ सकती है। आइए जानते हैं कि महिंद्रा थार 5-डोर इतनी धमाकेदार क्यों साबित हो रही है।

महिंद्रा ने अपनी 5-डोर वाली थार का नाम महिंद्रा थार अर्मडा दिया गया है. ये नई गाड़ी उन एडवेंचर (adventure enthusiasts) को ज्यादा पसंद आएगी, जिन्हें एक दमदार और स्टाइलिश गाड़ी की तलाश है, तो चलिए जानते है हैं कि इस गाड़ी की खासियत के बारे में..

Mahindra Thar Armada Five-door SUV की डिजाइन

Mahindra Thar Armada Five-door SUV के लुक के बारे में बात करें तो इसका डिजाइन बोल्ड और बॉक्सी रहने वाला है। इस थार में कपंनी ने डिजाइन में बदलाव लाने के लिए इसमें इसकी बॉडी बिल्ड, चौड़ी ग्रिल, और शक्तिशाली हेडलाइट्स प्रदान की हैं। यही थार का रग्ड लुक इनोवा को मात देने के लिए काफी है।

Mahindra Thar Armada Five-door SUV फीचर्स

Mahindra Thar Armada Five-door SUV के फीचर्स की बात करें तो इसमें आधुनिक सुविधाओं का मिश्रण देखने को मिलेगा। इसमें मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील जिसमें ऑडियो और क्रूज कंट्रोल होंगे, साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जिससे मौसम की जानकारी ले सकें, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगें।

Mahindra Thar Armada Five-door SUV का इंजन

Mahindra Thar Armada Five-door SUV के इंजन के बारे में बात करें तो इसे कपंनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, महिंद्रा थार 5-डोर को पावरफुल इंजन जिसमें विकल्प शामिल हैं। इसका पावर और टॉर्क आउटपुट इसे हर तरह के टेरेन पर मजबूती से चलाने की क्षमता देता है। इसमें आपको 2.0 लीटर का mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Mahindra Thar Armada Five-door SUV कीमत

Mahindra Thar Armada Five-door SUV की कीमत के बारे में बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये से 22.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *