Mahindra Bolero की कीमत ₹6.75 लाख, बस आज ही खरीद लें SUV, वरना नहीं मिलेगा ऑफर

Mahindra Bolero: भारतीय वाहन बाजार में हैचबैक के बाद सबसे ज्यादा बिक्री एसयूवी की होती है। अगर महिंद्रा की बात करें तो कंपनी की कई तरह की एसयूवी भारतीय बाजार में आती हैं। महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) कंपनी की काफी लोकप्रिय एसयूवी है। जो काफी लंबे समय से बाजार में अपनी पहचान बनाए हुए है। इस एसयूवी में कंपनी ने ज्यादा केबिन और बूट स्पेस के अलावा आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराया है। जिससे इसका परफॉरमेंस काफी अच्छा हो जाता है।

Mahindra Bolero का पॉवरफुल इंजन

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) देश के एसयूवी बाजार की पॉपुलर एसयूवी है। इसमें कंपनी ने 1493cc का इंजन लगाया है। जो 74.96bhp अधिकतम पावर के साथ ही 210Nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस 7-सीटर एसयूवी में मैनुअल ट्रांस्मिशन के अलावा 370 लीटर का बूट स्पेस और 60 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी की माने तो इसमें 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज भी ऑफर किया गया है।

Mahindra Bolero कीमत

बाजार से अगर आप महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) एसयूवी को लेने जाएंगे। तो आपको लगभग 9.98 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। लेकिन इससे कम कीमत पर भी इस एसयूवी को लिया जा सकता है। पुरानी गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट इस एसयूवी पर काफी आकर्षक डील ऑफर कर रही है। जिसके बारे में आपको इस रिपोर्ट में जानने को मिलेगा।

सेकेंड हैंड Mahindra Bolero पर डील

Carwale वेबसाइट पर 2020 मॉडल महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को लिस्ट किया गया है। इस एसयूवी में ज्यादा पावर के लिए डीजल इंजन दिया गया है। इस 1,24,000 किलोमीटर चली एसयूवी का कलर व्हाइट है और इसे नोएडा में बेचा जा रहा है। काफी अच्छी कंडीशन में मौजूद इस एसयूवी को 6.75 लाख रुपये में आप यहाँ से खरीद सकते हैं। कम बजट में अगर आपको यह एसयूवी चाहिए तो इस डील के बारे में आपको डिटेल से जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *