मनमोहन सिंह का दिल्ली से रहा है पुराना नाता, इस सीट से लड़ चुके हैं चुनाव

Manmohan Singh: देश के पूर्व दिगवंत प्रधानमंत्री मनमोहन के कई किस्से आज चर्चा में हैं. वो दस सालों तक देश के प्रधामंत्री रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक भी बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. मनमोहन सिंह इस दौरान राज्यसभा के सदस्य रहे और तक़रीबन 33 साल तक इस सदन में अपनी उपस्थिति बनाई रखी. लेकिन क्या आपको पता है अपने राजनीतिक जीवन में मनमोहन सिंह ने एक बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा था वो भी दिल्ली से, आइए आज आपको इसके बार में विस्तार से बताते हैं.

साउथ दिल्ली से चुनाव लड़े थे मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने राजनीतिक जीवन में मात्र एक बार ही लोकसभा का चुनाव लड़े थे. साल 1999 में मनमोहन सिंह साउथ दिल्ली से चुनावी मैदान में थे जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उनका सामना बीजेपी के वीके मल्होत्रा से हुआ था. इस सीट पर मुस्लिम और सिखों की आबादी सबसे अधिक थी.

यह भी पढ़े.. Manmohan Singh Funeral: कब होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? जानें क्या है प्रोटोकॉल

33 साल तक रहे राज्यसभा के सदस्य(Manmohan Singh)

मनमोहन सिंह राजनीति ने लंबे समय तक सक्रिय रहे. इस दौरान वो लगभग 33 साल तक राज्यसभा के सदस्य रहे थे. इस दौरान वो पी वी नरसिंम्भा राव के सरकार में वित्त मंत्री का पदभार भी संभाला था. साल 1999 में के चुनाव में वो चुनाव लड़ना चाहते थे और पार्टी ने चुनाव के लिए क़रीब 20 लाख का फंड दिया था लेकिन वो इसे लेना नहीं चाहते थे. बाद में उन्हें बताया गया कि पार्टी के कार्यकर्ता खर्च नहीं होने से नाराज़ हैं. इसके बाद उन्होंने पार्टी फंड लिया हालांकि बाद में बचे हुए 7 लाख रुपए मनमोहन सिंह ने पार्टी को लौटा भी दिया. इस बात ने मनमोहन सिंह की सादगी भरी राजनीतिक सफ़र को दर्शाया है.

यह भी पढ़े.. Manmohan Singh Video: जब मनमोहन सिंह ने कहा था, ‘हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी’, देखें पूर्व पीएम का आखिरी भाषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *