Manmohan Singh Health: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. सूत्रों ने बताया कि 92 वर्षीय मनमोहन सिंह की हालत गंभीर है. मनमोहन सिंह को एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक डॉ. नीतीश नाइक की निगरानी में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह देखरेख में इलाज हो रहा है.
प्रियंका गांधी एक्स पहुंचीं, बेलगावी से दिल्ली लौट रहे राहुल गांधी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अचानक तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही राहुल गांधी बेलगावी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जबकि सांसद प्रियंका गांधी दिल्ली एक्स पहुंच गई हैं. मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने की खबर के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को होने वाली रैली को भी रद्द कर दिया है.