नई दिल्ली: इस समय दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है. कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे ट्रेनों और वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. मंगलवार की सुबह नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास आए भीषण भूकंप से धरती हिल गई. Richter scale पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बिहार, यूपी, दिल्ली एनसीआर, बंगाल समेत भारत के कई राज्यों में महसूस किया गया.
1. रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट
राजधानी दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह हुई बारिश की वजह से कुछ ही घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. जिससे ठंड और बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिलहाल ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है. दिल्ली आने-जाने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दो ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया गया है. 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे की बजाय दोपहर 12 बजे रवाना होगी. वहीं 12038 सिद्धबली जेएसएच सुबह 7 बजे की बजाय सुबह 9 बजे रवाना हुई.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Several trains are cancelled or diverted at Ayodhya Railway Station because of the dense fog. pic.twitter.com/ojicahwrwj
— ANI (@ANI) January 7, 2025
2. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले
देश में एचएमपीवी वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक देश में इस वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं. सोमवार को अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा संक्रमित पाया गया. यह बच्चा राजस्थान का है और इलाज के लिए अहमदाबाद आया है. इससे पहले कर्नाटक में 3 और 8 महीने के बच्चे इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. पश्चिम बंगाल में भी 5 महीने के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं. उसका एक पास के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमित मिले हैं.
3. BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी. याचिका में एग्जाम कैंसिल करने के अलावा प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के SP और DM के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है. याचिका में परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया गया है. SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में CBI जांच की मांग की गई है. शनिवार को SC में एक याचिका दायर की गई. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की अपील की थी. उनका दावा है कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की वजह से मामला गंभीर हो गया है।
4. तिब्बत में भूकंप से 9 लोगों की मौत
मंगलवार को सूरज उगते ही तिब्बत और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के झटके भारत और बांग्लादेश के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसका केंद्र तिब्बत था. जहां 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है, वहीं चीन ने एक बयान में कहा है कि नेपाल सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में आए भूकंप में कम से कम 9 लोगों की जान चली गई है.
5. नहीं रहे डॉक्टर रुस्तम सूनावाला
मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुस्तम सूनावाला का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह वो डॉक्टर थे जिन्होंने करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट जैसी मशहूर बॉलीवुड हस्तियों के प्रसव कराए और उनके बच्चों को इस दुनिया में लाया. अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ. रुस्तम को उनके कार्य के लिए वर्ष 1991 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था.
Also read…
बिहार से लेकर तिब्बत और नेपाल तक भूकंप के झटके, 7.1 तीव्रता वाले भूचाल से डरकर भागे लोग