Maruti Swift becomes number 1 in terms of sales: मारुति कंपनी वैसे भी लोगों की पसंद है. इस कंपनी की कोई भी गाड़ी हो लोग इसे बहुत ही प्यार देते है. अभी हाल ही में मारुति कंपनी की पिछले महीने यानी की मई की बिकने वाले लिस्ट सामने आ गयी है. इस कम्पनी की देखा जाए तो पिछले महीने मारुति की Swift गाड़ी ने फिर से पहला नंबर हासिल कर लिया है. जी हाँ Maruti Suzuki की Swift बिक्री के मामले में सबसे आगे है.
Maruti Suzuki Swift
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बार के मई 2024 में नई नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 19,393 युनिट की बिक्री लिस्ट सामने आयी है. वहीं, पिछले साल यानी की साल 2024 में इस मारुति स्विफ्ट के 7,346 यूनिट की बिक्री हुई थी.
कीमत और इंजन
बात अगर मारुति सुजुकी स्विफ्ट के कीमत की बात करें तो इस की कीमत 6.49 लाख रुपये रखा गया है. इस गाड़ी का टॉप वर्जन 9.64 लाख रुपये तक जाती है. कीमत के साथ माइलेज के बारे में बताते है. बता दे मारुति स्विफ्ट कार के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 25.75 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. आपको इस कार में 1197 सीसी के माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. गाड़ी में दिया गया इंजन 81.6 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
बिकने के मामले में मारुति सुजुकी की 7 कार ने किया है जबरदस्त
इस बार बिक्री के मामले में टॉप 10 में 7 कार शामिल है. मारुति स्विफ्ट के बाद Maruti Dzire की 16,061 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस के बाद अगले नंबर पर आता है वैगनआर. इस साल उनकी 14,492 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस के बाद जो नंबर आता है वो है ब्रेजा और इस बार इस गाड़ी को करीब 14,186 ग्राहकों ने खरीदा है.