Maruti Alto K10 CNG: आज कल धीरे धीरे ही सही लेकिन देश में इलेक्ट्रिक गाड़ी और cng गाड़ी की आप में टक्कर हो रही है. देखा जाए तो आज दोनों के ग्राहक ही बराबर के है. वही अब तक की सबसे सस्ती सीएनजी कार मारुति सुजुकी ऑल्टो की डिमांड भी बहुत जयदा है.
आपको इस आल्टो cng के एक नहीं बल्कि 10 सीएनजी वेरिएंट्स मिल जाएंगे. इस कार के एक्स शोरूम की कीमत 5.74 लाख रुपये रखी गयी है. आपको इस में आल्टो अलग अलग वेरिएंट में मिलेगा जिसकी कीमत भी अलग अलग होगी. लेकिन क्या आपको पता है आप आल्टो cng कार के सभी वेरिएंट को लोन पर ले सकते है . चलिए आपको इस के बारे में बताते है.
इंजन और फीचर्स
शुरुआत इंजन से करते है. आपको इस ऑल्टो 10 सीएनजी में 998 सीसी के पेट्रोल इंजन दिया गया है. आपको इस कार में खरीदने के वक़्त से ही फिटेड सीएनजी किट मिलती है. इंजन के पावर के वजह से 55.92 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है.
बात अगर इस में दिए जाने वाले फीचर की करें तो आपको इस में ऐसे फीचर मिलने वाले है जिसको देख पको प्यार हो जाएगा. आपको इस कार में टचस्क्रीन, एसी, पावर विंडो, एबीएस और एयरबैग्स समेत कई सरे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है.
EMI और फाइनेंस
अब बात अगर EMI की करे तो आपको इस मारुति ऑल्टो के 10 सीएनजी की ऑन-रोड कीमत 6.33 लाख रुपये रखी गयी है. इस कार पर आपको एक लाख का डाउन पेमेंट करना होगा. आपको इस कार पर 5.33 लाख रुपये कार लोन भी मिलेगा. आपको ये लोन 5 साल तक के लिए है. इस लोन पर आपको बैंक 9 पर्सेंट का ब्याज दर लगाएगी. इस लोन के लेने के बाद आपको 5 साल तक हर महीने 11,064 रुपये ईएमआई देना होगा.