Maruti Brezza नहीं पड़ेगी मंहगी, 5 लाख में देती ही सनरूफ, सेफ्टी और लंबी माइलेज की गारंटी

Maruti Brezza: अगर आपको एक ऐसी एसयूवी की तलाश है। जिसमें आपको अग्रेसिव लुक के साथ ही पॉवरफुल इंजन मिले तो आप एकबार मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के बारे में जान लीजिए। आपको बता दें कि ब्रेजा कंपनी की काफी पॉपुलर एसयूवी है। जिसमें आपको आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन के अलावा बेहतर तकनीक पर आधारित इंजन मिलता है।

Maruti Brezza इंजन

अगर डिटेल से इस एसयूवी के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1462cc का चार सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 103.26bhp का अधिकतम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन दिया गया है। जो इसके ड्राइविंग अनुभव को काफी बेहतर बना देता है। इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 18.76kmpl का माईलेज ऑफर किया गया है।

Maruti Brezza कीमत

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) आकर्षक लुक वाली एसयूवी है। जिसे बाजार में 7.84 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। वैसे इस एसयूवी को आप इससे कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि सेकेंड हैंड गाड़ियों का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट इस एसयूवी के पुराने मॉडल पर काफी बेहतर डील ऑफर कर रही हैं। जिसके बारे में हम डिटेल से इस रिपोर्ट में आपको बताने वाले हैं।

सेकेंड हैंड Maruti Brezza पर ऑफर

आप 2016 मॉडल मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को Cardekho वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस एसयूवी का कंडीशन अच्छा है और इसे 54,125 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। इसमें डीजल इंजन के साथ ही आपको मैनुअल ट्रांस्मिशन मिलता है। इस कार की यहाँ पर कीमत 5.10 लाख रुपये है।

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के 2017 मॉडल को Cardekho वेबसाइट पर आप चेक कर सकते हैं। इस डीज़ल इंजन एसयूवी को 49,000 किलोमीटर तक चलाया गया है और यहाँ पर 5.60 लाख रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *