IndiaTechnology

Maruti Fronx और नई Nissan Magnite में कौनसी SUV है बेहतर, चुने सही कार

Maruti Fronx और नई Nissan Magnite में कौनसी SUV है बेहतर, चुने सही कार

Maruti Fronx vs Nissan Magnite: मारुति फ्रांस और निसान मैग्नाइट 2 ऐसी एसयूवी है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। जहां Nissan Magnite Maruti Fronx से थोड़ी सस्ती है। वही यह दिखने में भी काफी खूबसूरत लगती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इन दोनों कारों में कौन सी कार बेहतर है जिसे आप अपना साथी बना सकते हैं।


Maruti Fronx और Nissan Magnite का डाइमेंशन

मारुति की बहुत चर्चित ऐसी हुई फ्रांक (Maruti Fronx) की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1550 मिलीमीटर की है। इसका व्हीलबेस 2520 मिमी का है और इसमें 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

वहीं दूसरे तरफ निशान मैग्नेट (Nissan Magnite) की लंबाई 3994 मिलीमीटर, चौड़ाई 1758 मिलीमीटर और ऊंचाई 1572 मिलीमीटर का है। इसका व्हीलबेस 2500 मिमी का और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी का है। इस हिसाब से देखा जाए तो फ्रांक मैग्नेट के मुकाबले ज्यादा चौड़ी और लंबी है। लेकिन निसान मैग्नाइट में ज्यादा ऊंचाई मिलती है। यही कारण है कि इसका बूट स्पेस फ्रांक के मुकाबले काफी ज्यादा है।


Nissan Magnite और Maruti Fronx का इंजन

मारुति फ्रांस (Maruti Fronx) को दो पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया गया है। इसमें 1.2 लीटर का नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 88 बीएचपी का पावर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

दूसरा इंजन 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 99 बीएचपी का पावर और 148 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इन दोनों इंजंस के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ निशान मैग्नेट में भी दो इंजन का विकल्प मिलता है। पहला 1 लीटर का नेचरली स्पिरिटेड इंजन है जो 71 बीएचपी का पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 98 बीएचपी का पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन के साथ आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प भी मिल जाएगा।

दोनों इंजन ठीक-ठाक पावर जेनरेट कर लेते हैं। लेकिन मारुति फ्रांक का इंजन निसान मैग्नाइट से काफी बेहतर है।

दोनों एसयूवी की कीमत

अब बात करें उनकी कीमत की तो मारुति सुजुकी फ्रांस (Maruti Fronx) की एक्स शोरूम कीमत 7.5 लाख रुपए से शुरू होती है। वही निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) 6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।

देखा जाए तो निशान मैग्नाइट फ्रांक से सस्ती है। लेकिन फ्रॉक्स की परफॉर्मेंस मैगनिट से काफी बेहतर है। इसीलिए अगर आपको अच्छी परफॉर्मेंस चाहिए तो आप फ्रोंक्स को खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपके लिए बजट मायने रखता है तो 6 लाख के मैगनाइट अच्छा विकल्प है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply