IndiaTechnology

Maruti Hustler होगी नई माइक्रो SUV, कीमत लो लेकिन परफॉर्मेंस होगी हाई

Maruti Hustler: भारत में मारुति सुजुकी कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई एसयूवी को बेच रही है। इसमें Maruti Suzuki Fronx, Brezza, Grand Vitara जैसी कारें शामिल है। लेकिन बात जब उससे छोटा सेगमेंट माइक्रो एसयूवी की आती है तो वहां कंपनी की एक भी कार नहीं है।

हालांकि मारुति एस्प्रेसो को SUV कहके बेचा जा रहा है। लेकिन इसमें एसयूवी वाली कोई बात नहीं है। इसी गैप को भरने के लिए कंपनी अब मारुति हसलर (Maruti Suzuki Hustler) को लाने वाली है

जापान सहित अन्य एशियाई देशों में सुजुकी हसलर को काफी समय से बचा जा रहा है। अब कंपनी भारत में भी इस कार को लाने वाली है। यह एक माइक्रो एसयूवी होगी जिसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने वाला है।

Maruti Hustle का दमदार इंजन

मारुति हसलर के इंजन की बात करें तो इसमें स्विफ्ट वाला ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें टर्बो पैट्रोल इंजन का विकल्प भी देने वाली है। माइलेज के मामले में यह 20 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक दे सकती है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा। मारुति हसलर (Maruti Hustler) एक काफी अच्छी कार होने वाली है। टाटा पंच की तरह इसमें काफी अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा और इसके फीचर्स भी काफी अच्छे होंगे।

जापानी कार में फीचर्स देसी

जापानी कार्ड फीचर्स के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है। हालांकि भारत में मारुति द्वारा काफी कम फीचर्स ऑफर किया जाता है। लेकिन मारुति हसलर में काफी अच्छे फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।

इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, सीट बेल्ट अलर्ट, दो एयरबैग, चाइल्ड सेफ्टी और पावर विंडो दिया जाएगा। इसके अलावा भी कंपनी इसमें काफी कुछ ऑफर करने वाली है जिसकी जानकारी धीरे-धीरे सामने आएगी।

यह होगी Maruti Hustler की कीमत

बात करें मारुति हसलर (Maruti Hustler) की कीमत की तो यहां काफी कम होने वाली है जहां मारुति स्विफ्ट की कीमत 7.5 लाख रुपए छूट चुकी है। हसलर भी इसी कीमत पर लॉन्च होगी। इसके अलावा कहां जा रहा है की शुरुआत के दिनों में हस्लर की कीमत तकरीबन 6 लाख रुपए भी हो सकती है जिससे यह टाटा पांच से मुकाबला कर सके।

हालांकि मारुति ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। लेकिन कई ऑटो एक्सपर्ट मानते हैं कि माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कंपनी जल्द एक कार लाएगी।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply