मौनी अमावस्या के दिन इन करें इन चीजों को दान, घर आएगी सुख-समृद्धि!
Mauni Amavasya 2025 Daan: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या और सोमवती अमावस्या का विशेष महत्त है. इस पवित्र नदियों में स्नान दान करने से साथ पितरों का तर्पण और पिड़दान भी किया जाता है. कहते हैं इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से जीवन के सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा कुछ खास वस्तुओं का दान करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. आइए जानते हैं कि इस दिन किन चीजों के दान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- 28 या 29 जनवरी कब है मौनी अमावस्या? यहां दूर करें कंफ्यूजन
मौनी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन चावल का दान करना बेहद शुभ होता है. चावल को अन्न के रूप में जरूरतमंदों को दान करना शुभ होता है.
- इस दिन सफेद तिल का दान भी कर सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
- अगर आप पैसों की तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मौनी अमावस्या के दिन आंवला दान में देना चाहिए . मान्यता है कि इससे जीवन में चल रही सभी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन सरसों के तेल का दान करने से पितरों की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही, शनि दोष के दुष्प्रभावों से भी राहत मिलती है.
मौनी अमावस्या का महत्व
मौनी अमावस्या सभी अमावस्या तिथि में बहुत ही खास मानी जाती है. इस दिन जातक मौन रहकर मन और वाणी की शुद्धि करता है. इस दिन गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम में देवताओं का वास होता है, इसलिए मौनी अमावस्या पर इन पवित्र नदियों के जल से स्नान किया जाता है. इस दिन जरुरतमंदों को दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही भगवान विष्णु की कृपा भी होती है.
ये भी पढ़ें:- कब है साल 2025 की पहली मासिक दुर्गाष्टमी? एक क्लिक में जानें सही डेट और पूजा विधि
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.