गोरखपुर: ट्रेनों में मोबाइल चोरी, OLX पर बेचता… बीटेक पास चोर कैसे दबोचा गया? पूरी कहानी

गोरखपुर: ट्रेनों में मोबाइल चोरी, OLX पर बेचता... बीटेक पास चोर कैसे दबोचा गया? पूरी कहानी

गिरोह का पर्दाफाश (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने एक शातिर चोर और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों और रेलवे प्लेटफार्मों से यात्रियों के महंगे मोबाइल फोन चुराकर OLX पर बेचते थे. यह चोर गिरोह अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

जीआरपी पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड बीटेक पास करन वर्मा सहित उसके दो साथी सागर कुशवाहा और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सात चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 70 हजार रुपये है.

OLX पर बेचते थे चोरी के मोबाइल

यह गिरोह ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के महंगे मोबाइल फोन चोरी करता था और फिर उन्हें OLX जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच देता था. इन चोरी किए गए मोबाइल फोन से जो पैसे मिलते थे, उनका इस्तेमाल ये लोग अपने लग्जरी जीवन के लिए करते थे. पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 5 से इन तीनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन बरामद किए.

चार महीने में 55 मोबाइल बेच चुके थे

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि इन शातिर चोरों ने पिछले चार महीनों में 55 चोरी के मोबाइल फोन OLX पर बेचे थे. ये मोबाइल फोन फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए बेचने की योजना बनाते थे. चोरी किए गए मोबाइल फोन को कम दाम पर खरीदा जाता था और फिर फर्जी बिल बनाकर उसे OLX पर ऊंचे दामों में बेच दिया जाता था.

गिरोह का मास्टरमाइंड बीटेक पास

करन वर्मा के बारे में पुलिस ने बताया कि वह बीटेक की पढ़ाई कर चुका है और उसकी कपड़े की दुकान भी है, जो गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित है. इस दुकान पर उसका साथी सागर कुशवाहा काम करता था. सागर और अनिल कुमार के साथ मिलकर 3,000 से 4,000 रुपये में चोरी के मोबाइल फोन खरीदता था और फिर उन्हें 11,000 से 12,000 रुपये में OLX पर बेचता था. गिरोह 2024 से इस गैरकानूनी धंधे में शामिल हुआ था.

जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के बाद पुलिस अब इनसे जुड़े और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि शातिर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और चोरी किए गए मोबाइल फोन को असल मालिकों को वापस किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *