Chandra S. Pemmasani Cars: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद NDA ने फिर एकबार केंद्र में अपनी सरकार बना ली है। अभी हाल ही में सम्पन्न हुए शपथ ग्रहण समारोह में कुल 30 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसमें तेलगु देशम पार्टी के पेम्मासानी चंद्रशेखर भी शामिल हैं। आपको बता दें कि पेम्मासानी चंद्रशेखर सरकार के सबसे अमीर मंत्री है। जिनके पास कई लग्जरी कारें मौजूद हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको इनके कार कलेक्शन की कुछ प्रमुख कारों के बारे में बताएंगे।
Mercedes-Benz S-Class
Mercedes-Benz S-Class कंपनी की लग्जरी कार है। जिसकी बाजार में कीमत 1.57 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.62 करोड़ रुपये रुपये तक जाती है। इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन में 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इस कार के दोनों दोनों इंजन 3-लीटर इनलाइन सिक्स-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड हैं। इसका पेट्रोल इंजन 367PS पावर और 500Nm टॉर्क और डीजल इंजन 330PS पावर और 700Nm टॉर्क बनाता है। कंपनी इसके दोनों इंजन के साथ 4WD ऑफर करती है।
Mercedes-Benz C-Class
कंपनी की आकर्षक लुक वाली कार Mercedes-Benz C-Class 61.85 लाख रुपये से 69 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में आती है। इस कार में टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन का विकल्प दिया गया है। इसमें पेट्रोल इंजन के तौर पर आपको 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (204 PS/300 Nm), और डीजल इंजन के तौर पर 2-लीटर डीजल (200 PS/440 Nm) इंजन का विकल्प मिलता है। यह कार 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (258 PS/400 Nm) इंजन ऑप्शन के साथ भी आती है। इसके तीनों इंजन को 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है और सभी मे 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Rolls Royce Ghost
Rolls Royce Ghost काफी प्रीमियम कार है। जो मार्केट में 6.95 करोड़ रुपये से 7.95 करोड़ रुपये की कीमत पर बाजार में आती है। इस कार में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन (571PS/850Nm) लगा है। जिसे ZF 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कंपनी ने जोड़ा है। इस कार की क्षमता मात्र 4.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार हासिल करने की है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। यह कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।