मां और बेटी का अफेयर…दोनों ने प्रेमियों से कराई सुभाष की हत्या, खुद सुनाई पूरी कहानी

Mother and daughter's affair...both got Subhash killed by their lovers, they themselves narrated the whole story

मेरठ। यूपी के मेरठ में किसान सुभाष हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मां और बेटी ने प्रेमियों के साथ मिलकर सुभाष की हत्या कराई थी। सुभाष प्रेम-प्रसंग का विरोध कर प्रताड़ित करता था। पुलिस ने आरोपी मां-बेटी समेत पांच को गिरफ्तार किया है।

मेरठ के जानी खुर्द के किसान सुभाष की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर सुभाष की हत्या उसकी पत्नी कविता और छोटी बेटी सोनम ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर कराई थी। बेटी के प्रेमी विपिन ने दोस्त अजगर उर्फ शिवम के साथ गोली मारकर हत्या की थी।

Meerut Murder Case Mother and daughter along with their lovers had murdered Subhash

हत्याकांड का खुलासा करते हुए मां-बेटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुभाष उपाध्याय की 23 जून की रात खेत से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बेटे आयुष ने अज्ञात में हत्या का मामला दर्ज कराया था। वारदात के खुलासे के लिए जानी पुलिस, सर्विलांस टीम और स्वॉट टीम को लगाया गया था। अब हत्या में शामिल मृतक की पत्नी कविता, छोटी बेटी सोनम, कविता के प्रेमी गुलजार निवासी सिसौला, सोनम के प्रेमी विपिन निवासी जवाहरनगर कंकरखेड़ा और विपिन के दोस्त जवाहरनगर निवासी अजगर उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया गया। अजगर के पास से हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और बाइक भी बरामद की गई।

Meerut Murder Case Mother and daughter along with their lovers had murdered Subhash

प्रेम-प्रसंग को लेकर होता था विवाद
एसपी देहात ने बताया कि सुभाष की पत्नी कविता और बेटी सोनम ने उसकी हत्या की साजिश रची थी। जांच में सामने आया कि सुभाष की बड़ी बेटी डोली ने कुछ महीने पहले अपनी मर्जी से अनुसूचित जाति के युवक से प्रेम विवाह किया था।

अब छोटी बेटी सोनम भी जवाहरनगर निवासी अनुसूचित जाति के प्रेमी विपिन से शादी करना चाहती थी। पत्नी कविता की नजदीकी सिसौला के गुलजार से थी। इसकी जानकारी मिलने पर सुभाष विरोध करता था।

उसका पत्नी और बेटी से निरंतर विवाद होता था। पत्नी कविता और बेटी सोनम प्रताड़ना से तंग आकर सुभाष को रास्ते का रोड़ा मानने लगी थी। पत्नी और बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के सहयोग से सुभाष को रास्ते से हटाने की साजिश रची। कविता, सोनम व उनके प्रेमी गुलजार, विपिन एवं उसके साथी अजगर उर्फ शिवम ने हत्या की साजिश रची थी।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा
सुभाष को गोली मारने के बाद विपिन ने फोन कर इसकी सूचना सोनम और उसकी मां कविता को दी। इसके बाद दोनों बाइक लेकर कंकरखेड़ा अपने घर चले गए। पिता की हत्या के बाद सोनम ने विपिन से कई बार बात की।

विपिन ने फोन के बजाय चैट से मैसेज करने को कहा। सर्विलांस टीम ने सभी के मोबाइल चेक किए तो हत्याकांड से पहले से लेकर बाद तक की चैटिंग पुलिस को मिल गई।

कविता का प्रेमी गुलजार भी 23 जून की रात घटनास्थल के पास ही था। उसे भी पूरे षडयंत्र के बारे में जानकारी थी। कॉल डिटेल और व्हाट्सएप की चैटिंग के जरिए पुलिस ने मां-बेटी समेत पांचों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

Leave a Reply