बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने सभी को हिलाकर कर रख दिया है। अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत 9 मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाए हैं। अतुल सुभाष का ससुराल जौनपुर का है। अतुल सुभाष के भाई ने इन सभी के खिलाफ केस बेंगलुरु में दर्ज करवाया है। इसी को लेकर सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में बेंगलुरु पुलिस की एक टीम गुरुवार को जौनपुर पहुंची है। वहीं गिरफ्तारी के डर से अतुल सुभाष के ससुराल वाले बुधवार देर रात ही घर में ताला लगाकर वहां से भागते हुए नजर आए।
निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया बेटे के साथ रात के अंधेरे में कहीं जाते हुए दिखे। इस दौरान वो सवालों से बचती हुई अतुल की सास निशा सिंघानिया का वीडियो भी सामने आया था। वह रिपोर्टर के हाथ जोड़ रही थी, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और फिर वो बाइक पर बैठकर चली गई।
घर से निकलकर पहुंचे होटल
निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया का एक नया वीडियो सामने आया है। खबरों के मुताबिक देर रात घर से बाइक से निकलने के बाद निकिता की मां और भाई एक निजी होटल में कुछ देर रुके थे। यहां वह रिसेप्शन पर पहुंचकर सोफे पर थोड़ी देर बैठे रहे। होटल मैनेजर के मुताबिक, वह काफी उदास थीं और बेठकर रो रही थीं। इसके बाद होटल मैनेजर ने उन्हें गरम पानी ऑफर किया। कुछ देर बाद वह फिर होटल के बाहर एक गाड़ी आई और निकिता की मां उसमें बैठकर कहीं और निकल गईं। उनके होटल में घुसने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
अतुल ने लिखा था 24 पन्नों का सुसाइड नोट
बिहार के समस्तीपुर के अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट पीछे छोड़कर गए हैं। अतुल की त्रस्त मानसिक स्थिति का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सुसाइड नोट के अलावा उसने 81 मिनट का वीडियो भी बनाया था। इन दोनों चीजों में अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों पर कई आरोप लगाए।