मां नहीं कसाई! 4 साल की बेटी को जमीन पर लिटाकर रॉड से पीटा, सिर पर लात मारी, सिर्फ खाने के लिए

मां नहीं कसाई! बेटी को जमीन पर लिटाकर रॉड से पीटा, लात मारी, सिर्फ खाने के लिए

ठाणे के दिवा इलाके में एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी सिर्फ साढ़े चार साल की बच्ची को इसलिए बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने खाना नहीं बनाया. सोचिए, जहां एक बच्चा थोड़ा भी गिर जाए तो मां-बाप का दिल कांप उठता है, वहां एक मां खुद अपनी ही मासूम बेटी पर स्टील की रॉड से वार कर रही थी. ये घटना दिवा के साबेगांव इलाके की है.

बड़ी बेटी ने बना लिया वीडियो
इस मारपीट की पूरी घटना को खुद उसी महिला की बड़ी बेटी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मां बच्ची को स्टील की रॉड से मार रही है और फिर उसके नितंब पर पैर भी रखती है. वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
जैसे ही दिवा पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंची. आरोपी महिला यशोदा ब्रह्मया गोदीमेटाले को मुंब्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसका बयान लिया गया. बच्ची की दादी ने अपनी बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

मां पर दर्ज हुआ केस, बच्ची को भेजा सुरक्षित जगह
पुलिस ने यशोदा पर कई धाराओं में केस दर्ज किया है. इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 115 (2), 118 (1), और 75 (जो बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ी है) शामिल हैं. महिला को अब नोटिस दिया गया है और आगे की जांच चल रही है. वहीं, बच्ची को अब उल्हासनगर की महिला एवं बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखा गया है, ताकि वो सुरक्षित रहे और उसके साथ फिर ऐसा कुछ न हो.

Leave a Reply