NDA ‘400 पार’ के नारे से कितना करीब, BJP कहां लगा रही क्लीन स्वीप, INDIA गठबंधन का कैसा रहेगा प्रदर्शन.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली एनडीए एक बार फिर केंद्र की सत्ता में लौटता दिख रहा है. TV9 भारतवर्ष, Peoples Insight, Polstrat के सर्वे में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को इस बार भी मायूसी हाथ लगने जा रही है.

लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला एनडीए बड़ी जीत हासिल करते हुए फिर से सत्ता में लौटता दिख रहा है. सर्वे में बताया गया है कि एनडीए को करीब 350 सीटें आ सकती हैं. TV9-Peoples Insight, Polstrat के सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी का जलवा बरकरार रह सकता है, तो इस बार भी बीजेपी कई राज्यों में क्लीन स्वीप कर सकती है. कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को यूपी में कोई खास फायदा नहीं हुआ. कांग्रेस का इस बार भी कई राज्यों में खाता तक नहीं खुल रहा है.

वोटिंग के बाद TV9 भारतवर्ष और Peoples Insight तथा Polstrat की ओर से कराए गए एग्जिट पोल सर्वे में सबसे पहले तमिलनाडु के बारे में आंकड़े जारी किए गए. फिर अन्य राज्यों के सर्वे जारी किए गए. 543 सीटों वाले लोकसभा में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 346 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 162 सीटें आ सकती हैं. अन्य के खाते में 35 सीटें जाने के अनुमान जताया गया है. बीजेपी 6 राज्यों में क्लीन स्वीप करती दिख रही है. आइए, जानते हैं कि एग्जिट पोल सर्वे में किस राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है, तो किस राज्य में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही हैं.
तमिलनाडु में बीजेपी का खुल रहा खाता

जारी एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, इंडिया गठबंधन को तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से 35 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 4 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में सत्तारुढ़ डीएमके को अकेले 21 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 2 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. चुनाव में AIADMK का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. लेफ्ट के खाते में भी कोई सीट नहीं आ रही है, लेकिन पीएमके को एक सीट मिल सकती है.

केरल में पहली बार खिलेगा कमल!

तमिलनाडु के बाद एग्जिट पोल सर्वे में केरल की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 13 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि सीपीआई (एम) को 2, सीपीआई को एक सीट मिल सकती है. बीजेपी के बारे में कहा जा रहा है कि इस बार पार्टी अपना खाता यहां पर खोल सकती है.

लोकसभा चुनाव के बाद देशभर में कराए गए सर्वे में करीब एक करोड़ लोगों का सैंपल साइज लिया गया. सर्वे के लिए IVR कॉल के जरिए आम लोगों की राय ली गई, यही नहीं रैंडम नंबर जेनेरेटर के जरिये लोगों को कॉल की गई. लोकसभा की सभी 543 सीटों पर सर्वे किया गया और इसके लिए हर विधानसभा सीट से भी सैंपल लिए गए.
UP में बीजेपी फिर अव्वल, BSP को 0

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का फिर से जलवा बरकरार रहने की उम्मीद है. इस बार उसके लिए यूपी से 66 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी अकेले 62 सीटें जीतने जा रही है. वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का मिलकर चुनाव लड़ना दोनों दलों के लिए फायदेमंद नहीं दिख रहा है. इंडिया गठबंधन के खाते में 14 सीटें जा सकती हैं.

बीजेपी को यूपी में 62 सीटों के अलावा समाजवादी पार्टी को 11 सीटें तो कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिल रही है, तो 2 सीटों पर जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) को जीत मिल रही है. वहीं अकेले चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी का इस बार खाता तक नहीं खुल रहा है, जबकि 2019 में उसे 10 सीटों पर जीत मिली थी. सपा को इस बार 6 सीटों का फायदा दिख रहा है.
ओडिशा में बीजेपी को बंपर फायदा

बीजेपी लंबे समय से ओडिशा में अच्छे प्रदर्शन की कोशिश में जुटी हुई थी. 21 सीटों वाले ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में सत्तारुढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) को पीछे छोड़ सकती है. बीजेपी को 21 में से 13 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि बीजेडी को 7 सीटें मिलने के आसार हैं. चुनाव में इस बार बीजेपी को 5 सीटों का फायदा हो सकता है.
असम में भी बीजेपी को बड़ी बढ़त

असम में सत्तारुढ़ बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भी बड़ी जीत मिलने जा रही है. राज्य में लोकसभा की 14 सीटें आती हैं, जिसमें बीजेपी को 11 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं. यहां पर बीजेपी को 2 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है.
हिमाचल में कांग्रेस फिर से 0, जीत रहीं कंगना

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से क्लीन स्वीप कर सकती है. राज्य में लोकसभा की 4 सीटें आती हैं और इन सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. इस लिहाज से मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं कंगना रनौत भी चुनाव जीत रही हैं.
उत्तराखंड में फिर से बीजेपी करेगी सूपड़ा साफ

2019 की तरह बीजेपी इस बार भी कई राज्यों में क्लीन स्वीप करने जा रही है. उत्तराखंड में भी बीजेपी यहां की सभी पांचों सीट पर जीत दर्ज करा सकती है. बीजेपी उत्तराखंड में तीसरी बार क्लीन स्वीप कर रही है.
जम्मू कश्मीर में बीजेपी को मिल रही 2 सीट

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 5 सीटें आती हैं. यहां पर बीजेपी को सबसे अधिक 2 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को एक और पीडीपी को भी एक सीट पर जीत मिलने के आसार हैं. एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है.
हरियाणा में बीजेपी को लगेगा झटका

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता परिवर्तन करने वाली बीजेपी को इस बार यहां पर झटका लग सकता है. राज्य में लोकसभा की 10 सीटों में से एनडीए को 8 सीटों पर ही जीत मिलने के आसार हैं, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. इस लिहाज से बीजेपी को यहां पर 2 सीटों का नुकसान है.
पंजाब में AAP को झटका, BJP को फायदा

पहली बार पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही बीजेपी को यहां फायदा मिल सकता है. एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, राज्य की 13 सीटों में से सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को 3 सीटें ही मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 3, कांग्रेस को 5 और शिरोमणि अकाली दल को एक सीट पर जीत मिल सकती है. पंजाब में बीजेपी को इस बार एक सीट का फायदा हो रहा है, जबकि कांग्रेस को 3 सीटों का नुकसान दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को 2 सीट का फायदा हो सकता है.
पश्चिम बंगाल में नंबर वन बनेगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव में सबकी नजर पश्चिम बंगाल पर भी लगी है क्योंकि माना जा रहा है कि बीजेपी को यहां पर पिछली बार की तुलना में इस बार फायदा हो सकता है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें आती हैं और बीजेपी को 21 सीटें मिल सकती हैं, उसे 3 सीटों का फायदा हो रहा है. ममता बनर्जी की टीएमसी को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.

बिहार में JDU को लग सकता है झटका

एग्जिट पोल सर्वे में बिहार में भी बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिल रही हैं. बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को घाटा लग सकता है. राज्य में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 17 तो जेडीयू को 7 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को भी 4 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आरजेडी को 6, कांग्रेस को 2, जीतन राम मांझी की हम पार्टी को एक और अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.

पूर्व सीएम मांझी की पार्टी भी एनडीए के साथ है. कांग्रेस को 2019 के चुनाव में एक सीट पर जीत मिली थी, जबकि उसे 2 सीटें मिलने का अनुमान है. एलजेपी को 2019 के मुकाबले इस बार 2 सीट का नुकसान होता दिख रहा है.
झारखंड में भी दिख सकता है बीजेपी का जलवा

बिहार से सटे झारखंड में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिल सकती है. बीजेपी को 14 सीटों वाले झारखंड में 12 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के खाते में एक सीट ही जाती दिख रही है और ये सीट JMM को मिल रही है.
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन नंबर वन

महाराष्ट्र की सियासत पर हर किसी की नजर रहती है. पिछले 5 सालों में यहां की राजनीति में बहुत बदलाव आया है. लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल सर्वे में महाराष्ट्र में बीजेपी की एनडीए को झटका लग सकता है. एनडीए को यहां पर 22, इंडिया गठबंधन को 25 सीटें मिल सकती हैं.

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें आती हैं. पार्टी के लिहाज से देखें तो बीजेपी को 18 तो कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं. शिवसेना (शिंदे गुट) को 4, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) को 14 सीटें मिल सकती हैं. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 6 सीटें मिल सकती हैं.
गुजरात में फिर कांग्रेस का नहीं खुल रहा खाता

भारतीय जनता पार्टी का गुजरात में जलवा बना हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में विपक्ष एक बार फिर बीजेपी को हरा पाने में नाकाम साबित हो रही है. बीजेपी फिर गुजरात में क्लीन स्वीप करने जा रही है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. कांग्रेस का खाता एक बार फिर नहीं खुलने जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी का क्लीन स्वीप

एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी क्लीन स्वीप करने जा रही है. यहां पर लोकसभा की कुल 11 सीटें आती हैं. बीजेपी को सभी 11 सीटें मिलने के आसार हैं. कांग्रेस का यहां खाता तक नहीं खुल रहा है. बीजेपी की अगुवाई वाले NDA को 58.97 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 32 फीसदी से अधिक वोट मिल सकते हैं.
MP में बीजेपी की पहली क्लीन स्वीप

एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, बीजेपी का मध्य प्रदेश में जलवा बरकरार है. राज्य में लोकसभा की सभी 29 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर सकती है. अगर यह परिणाम में बदलता है तो बीजेपी राज्य में पहली बार क्लीन स्वीप करने जा रही है. बीजेपी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी सेंध लगा सकती है. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस बार छिंदवाड़ा से लड़ रहे हैं और वो चुनाव हार सकते हैं.

राजस्थान में बीजेपी को नुकसान के आसार

एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी को खासा नुकसान हो सकता है. राज्य की 25 सीटों में से महज 19 सीटें ही बीजेपी को मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 5 सीटें आ सकती हैं.

दिल्लीः बीजेपी की क्लीन स्वीप की हैट्रिक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की जुगलबंदी कमाल नहीं कर पाई है. यहां बीजेपी फिर से क्लीन स्वीप कर सकती है. बीजेपी लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है. कांग्रेस के चर्चित प्रत्याशी कन्हैया कुमार भी नहीं जीत रहे हैं. NDA को दिल्ली में 57.47% वोट मिलने जा रहा है.
आंध्र प्रदेश में INDIA 0, NDA को 12

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें आती हैं. यहां पर बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को 12 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में सत्तारुढ़ YSRCP को 13 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन का यहां भी खाता खुलता नहीं दिख रहा है. कांग्रेस भी 0 पर रहने वाली है. बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को भी 9 सीटें मिल सकती हैं.

तेलंगाना में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तेलंगाना में भी बड़ा फायदा होता दिख रहा है. कुछ समय पहले सत्ता में आई कांग्रेस को इस चुनाव में खास फायदा नहीं होता दिख रहा है. एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. उसके खाते में 7 सीटें आने का अनुमान है. कांग्रेस को हालांकि 8 सीटें मिल सकती हैं. 2019 में भी उसके पास इतनी ही सीटें थीं. AIMIM प्रमुख ओवैसी हैदराबाद सीट से चुनाव जीत सकते हैं.
एग्जिट पोल में कर्नाटक को बड़ा झटका

एग्जिट पोल सर्वे में कर्नाटक में बीजेपी को घाटा होने की संभावना है. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 25 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उसे महज 18 सीटें मिल सकती हैं, जबकि राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस को 8 सीटें मिलने की उम्मीद है. जनता दल सेकुलर के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *