AutomobileIndia

New Activa 7G में मिलेगा हाइब्रिड इंजन, माइलेज मिलेगा 68 kmpl का 1

New Activa 7G में मिलेगा हाइब्रिड इंजन, माइलेज मिलेगा 68 kmpl का 1

honda activa 7g: हौंडा की स्कूटर सबको पहली बार में ही पसंद आ जाता है. ऐसे में इस कंपनी की एक स्कूटर बहुत ज्यादा डिमांड में हैं और इस स्कूटर का नाम है honda activa 7G है. आपको इस में दिए गए फीचर्स भी दमदार दिए जाने वाले है. यही नहीं आपको इस में दिए गए इंजन भी कम नहीं है. ये स्कूटर में आपको इंजन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ नया मिलने वाला है. चलिए आपको इस के बारे में डिटेल में बताते है.

मिलने वाले फीचर्स

अब आते है इस में मिलने वाले फीचर्स पर. स्कूटर हौंडा की हो और उस में आपको फीचर्स ना मिले ऐसा कैसे हो सकता है. आपको इस में दिए जाने वाले फीचर्स दमदार दिए जाने वाले है. इस में दिए गए फीचर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल, इंजन किल स्विच, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे एक से बढ़कर एक स्मार्ट फीचर्स दिए गए है.

यही नहीं आपको इस honda activa 7g में फ्रंट की तरफ पहले से भी ज्यादा अट्रेक्टिव लुक मिलता है. आपको इस honda activa 7g स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. यही नहीं आपको इस स्कूटर में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक मिलता है. चलिए अब बात करते है इस में दिए जाने वाले इंजन और माइलेज पर.

इंजन और माइलेज

अब आते है इंजन पर. बात अगर इस होंडा एक्टिवा 7G स्कूटर में मिलने वाले इंजन की बात करें तो असल में ये इंजन आपको हाइब्रिड मिलने वाला है. जी हाँ इस स्कूटर में आपको कंपनी के तरफ से 109 cc वाला दमदार इंजन मिलने वाला है.

अब आप खुद सोचिए की जिस स्कूटर का इंजन हायब्रिड मिलने वाला है उसका माइलेज भी धाकड़ मिलने वाला है. आपको इस इस होंडा एक्टिवा 7G स्कूटर में दिया गया माइलेज भी कम नहीं है. आपको इस स्कूटर में 65 से 68 kmpl का माइलेज मिलने में सक्षम है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply