IndiaTechnology

New Kawasaki Ninja 650 इंडिया में जल्द होगी लांच , जानें डिटेल्स

New Kawasaki Ninja 650 इंडिया में जल्द होगी लांच , जानें डिटेल्स

Kawasaki Ninja 650 भारतीय बाइकर्स की सबसे चहेती स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक है. हाल ही में कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में इस बाइक का 2025 मॉडल लॉन्च किया है और बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है , खबरों के अनुसार ये जल्द ही भारतीय बाजार में भी धमकाने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं 2025 Kawasaki Ninja 650 के बारे में सब कुछ

नया लुक

2025 Ninja 650 में आपको सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इस बाइक को दो नए धमाकेदार रंगों – कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक/मेटैलिक रॉयल पर्पल और मेटैलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक में पेश किया है. स्टैंडर्ड मॉडल के साथ कंपनी ने KRT एडिशन भी लॉन्च किया है

दमदार परफॉर्मेंस

हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, फिर भी 2025 Ninja 650 उसी दमदार परफॉर्मेंस का वादा करती है. ये बाइक 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है जो 8,000 rpm पर 67.3 bhp की पावर और 6,700 rpm पर 65.76 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अस्सिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है.

बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 4.3-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, तीन राइडिंग मोड्स और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

कीमत

कंपनी 2025 Ninja 650 की कीमत में थोड़ी बढ़ोत्तरी कर सकती है. मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये है, तो उम्मीद की जा सकती है कि 2025 Ninja 650 की कीमत लगभग 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है

.

कब होगी भारत में लॉन्च?

अभी तक लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो कंपनी इसे त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि मौजूदा मॉडल की बिक्री में कमी को देखते हुए कंपनी जल्द ही इस बाइक को लॉन्च कर बाजार में फिर से धूम मचाना चाहती है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply