दुनियाभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी बड़ी कंपनियों ने भी अपनी खुद की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में पेश करना शुरू कर दिया है, जिसमें एक नाम Skoda का भी है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार Skoda Enyaq iV को ग्लोबल मार्केट में उतारा था, जिसने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है।
वहीं अब रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी अपनी इस धांसू EV को भारतीय मार्केट में भी उतारने की प्लानिंग कर रही है। खबरों की मानें तो ये कार दिसंबर 2024 तक मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
ढेरों एडवांस फीचर्स से है लैस
फीचर्स की बात करें अगर तो Skoda Enyaq iV में आपको सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर ,पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले ,10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, एलइडी डिस्पले ,पावर एसी, पावर मिरर ,पावर विंडो,इल्युमिनेटेड ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक इंसर्ट और एयरो-इंस्पायर्ड अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं इसके अलावा भी इस इलेक्ट्रिक कार में स्कोडा लेटरिंग और टेलगेट पर एक नंबर प्लेट रिसेस, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना ट्यूबलेस टायर ,मेटल व्हील एलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं।
मिलता है बेहतरीन इंजन
Skoda Enyaq iV में 77 Kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ 7Kw के BLDC मोटर का उपयोग किया गया है, जो इस कार को सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दें कि इस कार को फुल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी द्वारा Skoda Enyaq iV की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लगभग 65 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।